सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Car going from Delhi to Haridwar collides with truck, 6 people killed
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 नवंबर 2023 (12:12 IST)

दिल्ली से हरिद्वार जा रही कार की ट्रक से जोरदार टक्कर, 6 लोगों की मौत

ahmedabad accident
मुजफ्फरनगर में मंगलवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। हाईवे पर कार और ट्रक की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार सवार समेत 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि हरिद्वार जा रही दिल्ली नंबर की कार मुजफ्फरनगर में हाईवे पर एक 22 टायर ट्रक में पीछे से जा भिड़ी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए।

वहीं कार में ड्राइवर समेत 6 लोग सवार थे, जिनकी मौत हो गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को ट्रक के नीचे से निकाला और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने सभी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
MP Election 2023: जहां से गुजरी राहुल की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ वहां कांग्रेस को फायदे की उम्मीद