गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Captain Amarinder Singh's reaction
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 फ़रवरी 2019 (16:40 IST)

Pulwama Attack : इमरान ने सबूत मांगे तो भड़के अमरिंदरसिंह, टि्वटर पर भी छाए पंजाब के सीएम

Pulwama Attack। इमरान ने सबूत मांगे तो भड़के अमरिंदरसिंह, टि्वटर पर भी छाए पंजाब के सीएम - Captain Amarinder Singh's reaction
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा पुलवामा हमले को लेकर सबूत मांगे जाने पर पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्टन अमरिंदरसिंह ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि आतंकवादी अजहर मसूद पाकिस्तान में ही है। 
 
सिंह ने इमरान के बयान पर ट्‍वीट करते हुए कहा कि जैश-ए-मोहम्मद का सरगना बहावलपुर में बैठा है, जिसने आईएसआई की मदद से पुलवामा हमले की साजिश रची थी। उसे पकड़कर दिखाओ। यदि आप ऐसा नहीं कर सकते तो हमें बताइए, हम आपके लिए यह कर देंगे। उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा, मुंबई में हुए 26/11 हमले के सबूतों का क्या हुआ? सबूत तो उस समय भी दिए गए थे। 
उल्लेखनीय है कि इमरान खान ने मंगलवार को अपने संबोधन में कहा कि भारत ने बिना किसी सबूत के पाकिस्तान पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अगर भारत सैन्य कार्रवाई करेगा तो पाकिस्तान भी जवाबी हमला करेगा। 
 
ट्‍विटर पर लोगों ने अमरिंदर सिंह के रुख की खूब तारीफ की। आनंद तीर्थ देशपांडे नामक ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया कि क्या शख्स हैं कैप्टन। जियो सरदार जी। आप भारत का गर्व हैं। रेणु ने कहा कि हमें आप पर गर्व है। शैलेन्द्र वर्मा ने कहा कि काश सिद्धू को भी आपकी तरह ही समझ आनी चाहिए, देश पहले। एक अन्य ने कहा कि इसे कहते हैं साहस। मनदीप ने लिखा, शानदार पा जी।
ये भी पढ़ें
Vivo V15 Pro : हुआ फीचर्स का खुलासा, पॉपअप सेल्फी वाला पहला स्मार्टफोन, भारत में रहेगी इतनी कीमत