• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CAA Protest : security tightens in Delhi
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 दिसंबर 2019 (14:43 IST)

CAA Protest : दिल्ली में भारी पुलिस बल तैनात, संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से नजर

CAA Protest : दिल्ली में भारी पुलिस बल तैनात, संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से नजर - CAA Protest : security tightens in Delhi
नई दिल्ली। शुक्रवार की नमाज के बाद जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन हुआ। जोर बाग इलाके में भी भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को बिना शर्त रिहा करने और सीएए, एनआरसी तथा एनपीआर को वापस लेने की मांग करते हुए लोगों ने प्रदर्शन किया। दिल्ली में प्रदर्शनों के मद्देनजर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
 
पुलिस ने बताया कि उत्तरपूर्वी दिल्ली के सीलमपुर, जाफराबाद, वेलकम और मुस्तफाबाद इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया। इसके अलावा, उत्तरपूर्वी दिल्ली में कानून व्यवस्था को कायम करने के लिए नजदीकी जिलों से बुलाए गए पुलिस बल और अर्द्धसैनिक बलों की 15 कपंनियों को तैनात किया गया है। हालात पर नजर रखने के लिए दिल्ली पुलिस ड्रोन की मदद भी ले रही है।
 
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जामिया नगर, जामा मस्जिद और चाणक्यपुरी में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
 
पुलिस उपायुक्त (उत्तरपूर्व) वेद प्रकाश सूर्य ने कहा, 'इलाके में कानून-व्यवस्था बनी रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए हम अमन समिति के सदस्यों के साथ उत्तरपूर्वी दिल्ली में फ्लैग मार्च कर रहे हैं। शांति बनाए रखने में पुलिस की मदद करने की अपील भी लोगों से की जा रही है।'
 
दिल्ली पुलिस ने यहां बैनर लगाए हैं, जिनमें लोगों से कहा है कि निषेधाज्ञा लगी होने के कारण वह उत्तर प्रदेश भवन के बाहर प्रदर्शन न करें। उत्तर प्रदेश भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे 213 लोगों को हिरासत में लिया गया था।
ये भी पढ़ें
राहुल का बड़ा बयान, NRC और NPR हिंदुस्तान के गरीब लोगों पर टैक्स