गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Bulldog scratched 7 year old girl
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 17 जनवरी 2024 (12:52 IST)

7 साल की बच्ची को बुलडॉग ने नोचा, 15 से भी अधिक जगहों पर आईं चोटें

7 साल की बच्ची को बुलडॉग ने नोचा, 15 से भी अधिक जगहों पर आईं चोटें - Bulldog scratched 7 year old girl
Bulldog scratched 7 year old girl : दिल्‍ली के रोहिणी इलाके में एक कुत्‍ते द्वारा एक छोटी बच्‍ची पर हमला करने की घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक 7 वर्षीय बच्‍ची पर बुलडॉग (bulldog) ने हमला कर दिया जिससे उसे 15 से अधिक जगहों पर चोटें आईं हैं। यह मामला रोहिणी के सेक्‍टर 25 का है, जहां एक पड़ोसी के कुत्‍ते ने 7 साल की बच्‍ची पर अटैक कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार यह अमेरिकी बुली नस्‍ल का कुत्‍ता है। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
 
पुलिस के अनुसार यह घटना 9 जनवरी को उस वक्त हुई, जब एक अमेरिकन बुली नस्ल के कुत्ते ने कथित तौर पर बच्ची पर हमला कर दिया। घटना के वक्त बच्ची अपनी हाउसिंग सोसायटी के अंदर दोस्तों के साथ खेल रही थी। सोसायटी के कई सदस्यों ने अपने क्षेत्र में कुत्तों के आतंक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। बच्ची के पिता श्रीकांत भगत ने बातचीत में कहा कि बच्ची के हाथ, पीठ, कान के पीछे, पैर और आंखों के नीचे कई गंभीर चोटें आईं।
 
श्रीकांत का कहना है कि 9 जनवरी को उनकी 7 साल की बेटी शाम करीब 5 बजे अपने दोस्तों के साथ खेल रही थी कि इसी बीच उनके पड़ोसी के पालतू कुत्ते अमेरिकन बुली ने अचानक उस पर हमला कर दिया। भगत कहते हैं कि वे भगवान का अदा करते हैं कि बच्‍ची ने बहादुरी दिखाई और चिल्लाने लगी जिसके कारण सभी लोग मौके पर पहुंच गए और उसकी जान बचाने में सफल रहे।
 
इस मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 289 (जानवरों के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण) और 337 (जल्दबाजी या लापरवाही से कोई कार्य करके किसी व्यक्ति को चोट पहुंचाने से मानव जीवन या दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरा) के तहत मामला दर्ज किया है।(फ़ाइल चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
26 जनवरी गणतंत्र दिवस : क्या महाभारत और बौद्ध काल में भी था लोकतंत्र