• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. BSF plane, charter plane, crash
Written By
Last Updated : मंगलवार, 22 दिसंबर 2015 (19:57 IST)

BSF का चार्टर्ड विमान दिल्ली में क्रैश, 10 की मौत (वीडियो)

BSF plane
नई दिल्ली। दिल्ली से रांची जा रहा सीमा सुरक्षा बल (BSF) का एक चार्टर्ड विमान सुपरकिंग मंगलवार सुबह तकनीकी खराबी के कारण क्रैश हो गया, जिसमें सभी 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना की जांच आदेश दिए गए हैं। 
यह हादसा द्वारका के पास शाहाबाद-मोहम्मदपुर गांव में मंगलवार सुबह करीब दस बजे हुआ। दुर्घटना में विमान के मुख्य पायलट भगवती प्रसाद, सहपायलट राजेश शिवरेन और डिप्टी कमांडेंट डी. कुमार समेत सभी दस यात्री मारे गए हैं।
 
नागर विमानन राज्यमंत्री महेश शर्मा ने हादसे में सभी दस विमान यात्रियों के मारे जाने की पुष्टि की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथसिंह ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। सिंह और दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग स्थिति का जायजा लेने दुर्घटनास्थल पर पहुंचे।
 
बीएसएफ के प्रवक्ता कमांडेंट पराशर ने बताया कि बीएसएफ के इस ‘सुपरकिंग’ चार्टर्ड विमान ने सुबह नौ बजकर 45 मिनट पर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रांची के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के पांच मिनट बाद ही विमान का संपर्क नियंत्रण कक्ष से टूट गया। चालक ने विमान को  आपात स्थिति में उतारने की कोशिश की, उसी समय विमान एक दीवार से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।  प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि विमान नीचे आते वक्त दीवार से टकराया और उसमें भयंकर आवाज के साथ आग लग गई। यह भी जानकारी मिल रही है कि BSF का यह चार्टर्ड विमान रनवे नंबर 10 पर लैंड करते वक्त क्रैश हुआ है। 

इस विमान में बीएसएफ की इंजीनियरिंग टीम के लोग सवार थे, जिसमें तीन डिप्टी कमांडेंट और सात टेक्नीशियन थे। मारे गए सात टेक्नीशियनों में राघवेंद्र, छोटेलाल, एसएम शर्मा, रवींद्र कुमार, डीपी चौहान, सुरेंद्रसिंह और के. रावत शामिल है। नागर विमानन राज्यमंत्री शर्मा ने कहा कि हादसे की जांच का आदेश दे दिया गया है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह दुर्घटना कम दृश्यता की वजह से हुई या फिर तकनीकी खराबी के कारण।
 
बीएसएफ के पास तीन सुपरकिंग विमान है। आज जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ उसे बीएसएफ के बेड़े में सबसे आखिर में शामिल किया गया था। इन विमानों का इस्तेमाल कई बार अतिविशिष्ट व्यक्तियों को लाने ले जाने के लिए भी किया जाता रहा है। (वार्ता) 
अगले पन्ने पर, देखें वीडियो...


(वीडियो सौजन्य : यूट्‍यूब)