• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. BSF Pakistan Heroine
Written By
Last Modified: गुरदासपुर , रविवार, 7 जनवरी 2018 (15:54 IST)

बीएसएफ ने पाकिस्तान से आई 100 करोड़ की हेरोइन पकड़ी

बीएसएफ ने पाकिस्तान से आई 100 करोड़ की हेरोइन पकड़ी - BSF Pakistan Heroine
गुरदासपुर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को रविवार सुबह पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर के अंतर्गत भारत पाकिस्तान सीमा पर आदीया बॉर्डर आऊटपोस्ट (बीओपी) के पास लगभग 20 किलो हेरोइन पकड़ी जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 100 करोड़ रुपए बताई जाती है।
 
सेक्टर मुख्यालय गुरदासपुर के कमांडेंट परमजीत सिंह नागरा ने पत्रकारों को बताया कि बीएसएफ की 170 बटालियन आदीया बीओपी के पास डयूटी पर तैनात थी जब गहरी धुंध में जवानों को कंटीली तार के पास कुछ हलचल दिखाई दी।
 
जवानों ने ललकारा तो पाकिस्तानी तस्कर वापस भाग गये और भारतीय क्षेत्र में उपस्थित एक व्यक्ति भी धुंध का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। लेकिन बीएसएफ को वहां तलाशी अभियान में 19 पैकेट हेरोइन तथा एक प्लास्टिक पाईप पड़ी मिली जोकि पाकिस्तान निर्मित थी। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने इस संबंधी जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी तथा बरामद हेरोइन को कब्जे में ले लिया गया। यह हेरोइन 19 किलो 875 ग्राम पाई गई है तथा अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 100 करोड़ होती है।
 
नागरा ने बताया कि हेरोइन साढ़े आठ फुट लंबी पाईप में डालकर फेंसिंग के नीचे से भारतीय सीमा में पहुंचाई गई थी तथा जवानों की मुस्तैदी से पकड़ी गई।
 
उन्होंने कहा कि सीमा पर गहरी धुंध होने के कारण पाकिस्तान से नशीले पदार्थ भारत भेजने के प्रयास हो रहे हैं लेकिन जवानों की मुस्तैदी के कारण ही इस साल मात्र सात दिनों में 23 किलो हेरोइन अब तक पकड़ी जा चुकी है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भाजपा में शामिल नहीं होने का खामियाजा भुगत रहे हैं लालू...