सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. bring back abhinandan varthaman trending on twitter india pakistan
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019 (11:03 IST)

पाक लौटाए देश का जांबाज, सोशल मीडिया पर देशवासी कर रहे हैं अभिनंदन के साहस को सलाम...

पाक लौटाए देश का जांबाज, सोशल मीडिया पर देशवासी कर रहे हैं अभिनंदन के साहस को सलाम... - bring back abhinandan varthaman trending on twitter india pakistan
पाकिस्तान को भारत हर मोर्चे पर मात दे रहा है। बुधवार को भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को सेना ने मार गिराया। इस बीच पाकिस्तान के मीडिया से ऐसी खबर आई, जिससे देशवासी स्तब्ध रह गए।

पाकिस्तान की ओर से कहा गया कि भारत के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान उसके कब्‍जे में है। इतना ही नहीं, पाकिस्तान ने ओछी हरकतें करते हुए वीर अभिनंदन के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।

इसके बाद भारत सरकार ने औपचारिक रूप से पाकिस्तान से कहा कि वह अभिनंदन को वापस लौटाए। इसके लिए पाक उच्चायुक्त को भी तलब किया गया, लेकिन 12 घंटे बीत जाने के बाद भी पाकिस्तान ने कोई जवाब नहीं दिया।

भारत में सोशल मीडिया पर लोगों ने अभिनंदन को वापस लाने के लिए अभियान छेड़ दिया है। सभी की मांग है कि अभिनंदन वर्धमान को सुरक्षित वापस लौटाया जाए। सभी लोग उनकी पुरानी तस्वीरें साझा कर रहे हैं और उनके साहस को सलाम कर रहे हैं।

टि्वटर पर यूजर्स #Abhinandan, #BringBackAbhinandan #AbhinandanMyHero #BringHimHome हैशटैग के साथ ट्वीट कर रहे हैं।

इसके अलावा #SayNoToWar हैशटैग के जरिए शांति की अपील की जा रही है। आम यूजर्स से लेकर बड़ी हस्तियां तक इस हैशटेग का प्रयोग कर रही हैं।