• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Breakthrough In Air India Express Row, Terminated Workers To Be Reinstated
Last Updated : गुरुवार, 9 मई 2024 (22:18 IST)

Air India Express ने 25 कर्मचारियों का टर्मिनेशन वापस लिया, सिक लीव के बाद किया था बर्खास्त

Air India Express ने 25 कर्मचारियों का टर्मिनेशन वापस लिया, सिक लीव के बाद किया था बर्खास्त - Breakthrough In Air India Express Row, Terminated Workers To Be Reinstated
एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) ने चालक दल के 25 सदस्यों की बर्खास्तगी का पत्र वापस लेने पर सहमति जताई है। चालक दल के 25 सदस्य सिक लीव पर चले गए थे। दिल्ली में गुरुवार को मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्रीय) के कार्यालय में चालक दल के सदस्यों के प्रतिनिधियों और एयरलाइन प्रतिनिधियों के बीच सुलह बैठक के दौरान हड़ताल और बर्खास्तगी पत्र वापस लेने पर सहमति बनी।
कर्मचारियों ने वाली ली हड़ताल : एयर इंडिया एक्सप्रेस के चालक दल के सदस्यों के एक वर्ग ने हड़ताल वापस लेने और काम पर लौटने का निर्णय किया है। एयरलाइन प्रबंधन के चालक दल के सदस्यों के मुद्दों पर गौर करने के आश्वासन के बाद यह कदम उठाया गया है।
170 उड़ानों को किया था रद्द : टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने मंगलवार रात से 170 उड़ानों को रद्द किया है। एयरलाइन में कथित कुप्रबंधन के विरोध में चालक दल के सदस्यों के एक वर्ग के ‘बीमार’ होने की सूचना के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस ने उड़ानों को रद्द किया।

एविएशन मिनिस्ट्री ने मांग रिपोर्ट : एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों में देरी और कैंसिलेशन पर मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन ने संज्ञान लिया है। इस संबंध में कंपनी से रिपोर्ट मांगी है। जानकारी के अनुसार मंत्रालय ने कंपनी से मुद्दों को तुरंत हल करने का भी आग्रह किया।एयर इंडिया एक्सप्रेस को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी है कि यात्रियों को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के मानदंड के अनुसार सुविधाएं प्रदान की जाएं। एजेंसियां