• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. black money, Delhi, law firm
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 दिसंबर 2016 (08:16 IST)

दिल्ली में लॉ फर्म पर छापे में मिली 13.5 करोड़ रुपए की नकदी

National news
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने यहां की नामी लॉ फर्म के दफ्तर पर छापा मारा, जहां से 13.5 करोड़ की नकदी मिली है। इनमें से 3 करोड़ रुपए 100-100 के नोटों में, 2.61 करोड़ रुपए 2,000 के नए नोटों और 7 करोड़ रुपए 1,000 के बंद नोटों में हैं। यह नकदी अलमारी में ठूंस-ठूंसकर भरी थी। आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि वकील रोहित टंडन ने हाल में 125 करोड़ रुपए की बेहिसाब आय की घोषणा की थी,  जिसके बाद छापेमारी की कार्रवाई की गई है।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने13 और आयकर विभाग के 6 अधिकारियों की टीम ने  दक्षिण-पूर्व दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश1 में लॉ फर्म के दफ्तर पर जब छापा मारा। ये  अधिकारी इतनी अधिक मात्रा में नकदी मिलने से दंग रह गए और जब इनकी गिनती की गई तो पता चला कि यह राशि 13.5 करोड़ रुपए है। एबीपी न्यूज के अनुसार फर्म के कर्ताधर्ता वकील रोहित टंडन से यहीं पर आयकर विभाग की टीम ने पूछताछ की। 

इससे पहले 20  अक्टूबर को आयकर विभाग ने रोहित टंडन की फर्म पर छापा मारा था, जहां से 1 करोड़ 25 लाख के नए नोट बरामद हुए थे। बताया जाता है कि रोहित ने 2014 में दिल्ली के जोरबाग इलाके में 100 करोड़ की एक कोठी खरीदी थी। रोहित ने अपने ऑफिस में सीसी कैमरे लगाए थे, जिसे उसने अपने मोबाइल से कनेक्ट कर रखा था। 
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट कमिश्नर र‍वींद्र यादव ने कहा कि हमने ग्रेटर कैलाश1 में स्थित टी एंड टी लॉ फर्म पर छापा मारा। यहां से 13.5 करोड़ रुपए  बरामद हुए हैं। पुलिस के मु‍ताबिक, विमुद्रीकरण के बाद से कालाबाजारी करने वालों के पास से भारी संख्या में नकदी बरामद हो रही है। यह पता चला है कि रोहित टंडन की फर्म से 2 लाख 60 हजार रुपए की नई करेंसी बरामद हुई है, उसके नोट सीरियल संख्या में नहीं है। 
 
शिखर रेड्‍डी से मिला 10 किलो सोना : तमिलनाडु में मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम के सहयोगी शिखर रे‍ड्‍डी के निवास से शनिवार को 10 किलो और सोना व 12 करोड़ रुपए नकद बरामद किए गए हैं। इसे मिलाकर अब तक 145 किलो सोना और 177 करोड़ रुपए के कालेधन की बरामदगी हो चुकी है। उधर आयकर विभाग के छापे में हैदराबाद में 72 करोड़, चेन्नई एयरपोर्ट पर 32 किलो सोना, भिलवाड़ा में 72 लाख, पुणे में भाजपा पार्षद के पास 10 लाख की नकदी मिली है। 
 
5.7 करोड़ रुपए कैश बरामद : कर्नाटक के चित्रदुर्ग और दुबली में एक हवाला ऑपरेटर के यहां आयकर विभाग के छापे में 5.7 करोड़ रुपए कैश 2000 रुपए के नए नोटों में मिला है। इसके अलावा 32 किलो गहने, 90 लाख कैश और 500 व 1000 के बंद हो चुके नोटों में मिला है। यह कैश बाथरूम में बने गुप्त तहखाने में रखी तिजोरी से बरामद किया गया है।