• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BJP vice president election
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 जुलाई 2022 (11:06 IST)

कौन होगा भाजपा की ओर से उपराष्‍ट्रपति पद का उम्मीदवार, फैसला आज

कौन होगा भाजपा की ओर से उपराष्‍ट्रपति पद का उम्मीदवार, फैसला आज - BJP vice president election
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी शनिवार को संसदीय बोर्ड की बैठक में अपने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम तय कर सकती है। पार्टी के संसदीय बोर्ड में उसके अध्यक्ष जे पी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य नेता शामिल हैं।
 
सूत्रों ने बताया कि सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की मुख्य घटक भाजपा उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम अपने सहयोगियों से भी साझा करेगी। वह अपने चयन को लेकर सर्वसम्मति बनाने के लिए विभिन्न दलों से बात कर सकती है।
 
इस बात के संकेत है कि विपक्ष राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की तरह उपराष्ट्रपति पद के लिए भी अपने उम्मीदवार को खड़ा करेगा। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई है और चुनाव 6 अगस्त को होगा।
 
देश के उपराष्ट्रपति को चुनने के लिए निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल होते हैं।
ये भी पढ़ें
यति नरसिंहानंद ने फिर दिया विवादास्पद बयान, गांधीजी को बताया 100 करोड़ हिन्दुओं का हत्यारा