• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BJP reaches Election Commission against Mallikarjun Kharge
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023 (18:43 IST)

मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची BJP, कर्नाटक में प्रचार पर रोक और FIR की मांग

मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची BJP, कर्नाटक में प्रचार पर रोक और FIR की मांग - BJP reaches Election Commission against Mallikarjun Kharge
  • मल्लिकार्जुन खरगे ने की थी प्रधानमंत्री मोदी पर विवादित टिप्‍पणी
  • मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची भाजपा
  • कर्नाटक में चुनाव प्रचार और एफआईआर की मांग
नई दिल्ली। Mallikarjun Kharge's controversial comment case : भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना 'जहरीले सांप' से किए जाने के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने तथा कर्नाटक में उनके चुनाव प्रचार करने पर रोक लगाने की मांग की।

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग गए भाजपा नेताओं के इस प्रतिनिधमंडल में पार्टी महासचिव तरुण चुघ, सांसद अनिल बलूनी और पार्टी नेता ओम पाठक शामिल थे।
Mallikarjun Kharge

अधिकारियों से मुलाकात के बाद यादव ने कहा कि ऐसा नहीं है कि जुबान फिसलने की वजह से खरगे की यह टिप्पणी सामने आई है, बल्कि यह कांग्रेस की नफरत की राजनीति का हिस्सा है। यादव ने कहा कि कांग्रेस का मोदी पर व्यक्तिगत हमले करने का इतिहास रहा है।

भाजपा महासचिव चुघ ने कहा कि खरगे आदतन अपराधी हैं। भाजपा ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 499 और 500 के तहत खरगे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है, जो मानहानि से संबंधित है। पार्टी ने धारा 504 के तहत भी खरगे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। यह धारा जानबूझकर अपमान करने और उकसाने के अपराध से संबंधित है।

कर्नाटक में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना जहरीले सांप से की थी। विवाद पैदा होने के बाद उन्होंने बाद में स्पष्ट किया कि उनकी टिप्पणी प्रधानमंत्री के खिलाफ नहीं बल्कि सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ थी।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
कर्नाटक चुनाव : रोड शो में चले पत्थर, पूर्व डिप्टी सीएम परमेश्वर घायल