• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BJP MP mukesh rajput and pratap sarangi
Last Updated : शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024 (14:42 IST)

कैसी है घायल भाजपा सांसदों की हालत, RML अस्पताल ने जारी किया हेल्थ अपडेट

rahul gandhi, pratap sarangi and mukesh rajput
नई दिल्ली। संसद परिसर में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की की घटना में घायल हुए भाजपा के 2 सासंदों प्रताप सारंगी (69) और मुकेश राजपूत (56) की हालत अब काफी बेहतर है और वे राम मनोहर लोहिया अस्पताल (RML) की गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में निगरानी में हैं। दोनों को गुरुवार को सिर में चोट लग जाने के कारण संसद से अस्पताल लाया गया। ALSO READ: राहुल गांधी पर FIR, कितनी हो सकती है सजा?
 
आरएमएल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शुक्ला ने शुक्रवार को बताया कि उनकी स्वास्थ्य की स्थिति अब काफी बेहतर है और उनका रक्तचाप भी नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि 'एमआरआई' और 'सीटी स्कैन' में चोट के संबंध में कोई महत्वपूर्ण बात सामने नहीं आई है।
 
डॉ. शुक्ला ने बताया कि मुकेश राजपूत को अब भी हल्का चक्कर और सिर में भारीपन महसूस हो रहा है। सारंगी को दिल की पुरानी बीमारी है। उनके दिल में पहले से ही 'स्टेंट' लगा हुआ है। उन्हें आईसीयू में निगरानी में रखा गया है और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। इलाज करने वाले डॉक्टर इलाज की आगे की प्रक्रिया और उन्हें 'वार्ड' में स्थानांतरित करने के उचित वक्त के बारे में फैसला लेंगे।
 
डॉ. शुक्ला के अनुसार जब सारंगी को लाया गया तब उनके माथे से बहुत खून बह रहा था। उनके माथे पर गहरा घाव था, जिसके कारण टांके लगाने पड़े। ALSO READ: राहुल गांधी पर FIR को लेकर क्या बोलीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी?
 
इससे पहले डॉ. शुक्ला ने गुरुवार को कहा था कि राजपूत के सिर में भी चोट लगी थी, जिसके तुरंत बाद वह बेहोश हो गए। हालांकि अस्पताल लाए जाने के समय सांसद होश में थे। उनका रक्तचाप भी बढ़ गया था। इसे नियंत्रण में लाया गया है।
 
बी आर आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर संसद परिसर में विपक्ष और राजग सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की में सारंगी घायल हो गए। भाजपा ने राहुल गांधी पर वरिष्ठ सदस्य को धक्का देने का आरोप लगाया, हालांकि कांग्रेस नेता ने इस आरोप को खारिज कर दिया।
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
UP: विद्युत चोर सांसद पर गिरी गाज, बिजली विभाग ने थमाया 1.91 करोड़ का जुर्माना