बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BJP attacks Arvind Kejriwal over expensive items in bungalow
Last Updated : सोमवार, 21 अक्टूबर 2024 (11:55 IST)

भाजपा ने फ्लैगस्टाफ रोड बंगले में महंगे सामान को लेकर केजरीवाल पर बोला हमला

भाजपा ने फ्लैगस्टाफ रोड बंगले में महंगे सामान को लेकर केजरीवाल पर बोला हमला - BJP attacks Arvind Kejriwal over expensive items in bungalow
BJP attacks Arvind Kejriwal: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को एक असत्यापित सूची का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगले से गायब हुई उच्च प्रौद्योगिकी वाली एक 'टॉयलेट सीट' समेत घर के आधुनिक सामान पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए। आम आदमी पार्टी (आप) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) दिल्ली के मुख्यमंत्री रहने के दौरान 9 साल से अधिक समय तक इस बंगले में रहे।ALSO READ: आप और केजरीवाल ही भविष्य की मेरी राजनीतिक भूमिकाएं तय करेंगे: सत्येन्द्र जैन
 
केजरीवाल ने इस महीने की शुरुआत में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगला खाली कर दिया था। इस बंगले को आवंटित करने वाले दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने भाजपा द्वारा साझा की गयी सामान की सूची पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
 
यह बंगला केजरीवाल के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री का पद संभालने वाली आतिशी को आवंटित किया गया है जिन्हें अभी तक इसका कब्जा नहीं मिला है। आतिशी ने भाजपा के आरोपों पर जवाब देते हुए एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'भाजपा यह मकान रख सकती है और अपने किसी भी नेता को इसे आवंटित कर सकती है। हम मकान, बंगले या कार की परवाह नहीं करते। हम दिल्ली के लोगों के लिए काम करेंगे, चाहे हमें सड़क से काम करना पड़े।'ALSO READ: हरियाणा चुनाव परिणामों से केजरीवाल ने क्या सीखा सबक?
 
वहीं, भाजपा के आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित मालवीय ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर सूची साझा करते हुए कहा, 'यहां अरविंद केजरीवाल के 'शीशमहल' में लगे बिजली के उपकरणों और गैजेट की सूची दी गई है लेकिन एक चौंकाने वाली बात है। हीटेड सीट, बिना तार वाला रिमोट संचालित 'डिओडोराइजर' (दुर्गंधनाशक) और स्वचालित 'फ्लश' जैसी सुविधाओं के साथ पूरी तरह से स्वचालित, सेंसर वाली 'टोटो' स्मार्ट टॉयलेट सीट... गायब हो गई हैं।'
 
उन्होंने दावा किया कि ऐसे एक शौचालय की कीमत 10 से 12 लाख रुपए है। भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री के आवास में आधुनिक सुविधाएं होनी चाहिए लेकिन आराम की आड़ में फिजूलखर्ची पर जनता का पैसा बर्बाद करना निंदनीय है।ALSO READ: केजरीवाल ने खाली किया मुख्यमंत्री आवास, जानिए क्या है उनका नया पता?
 
इससे पहले, भाजपा ने केजरीवाल के खिलाफ एक अभियान चलाते हुए फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगले की मरम्मत में कथित अनियमितताओं का आरोप लगाया था और इस बंगले को महंगी साज-सज्जा एवं महंगे सामान के लिए 'शीशमहल' बताया था। बंगले की मरम्मत में नियमों के कथित उल्लंघन को लेकर पहले ही जांच की जा रही है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
पुणे जिले में तेंदुए के हमले में 7 वर्षीय बच्चे की मौत