मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Biological E, Corbevax, Novavax, vaccine
Written By
Last Updated : गुरुवार, 17 जून 2021 (14:07 IST)

बॉयलॉजिकल ई की वैक्‍सीन होगी 90 फीसदी से ज्‍यादा प्रभावी, डॉक्‍टरों का दावा

बॉयलॉजिकल ई की वैक्‍सीन होगी 90 फीसदी से ज्‍यादा प्रभावी, डॉक्‍टरों का दावा - Biological E, Corbevax, Novavax, vaccine
देश में निर्मित Biological E की वैक्‍सीन के कोविड के खिलाफ 90 फीसदी प्रभावी होने की संभावना है और यह कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में गेमचेंजर साबित हो सकती है।

देश के एक शीर्ष डॉक्‍टर ने सरकार के एडवाइजरी पैनल को यह जानकारी दी। केंद्र सरकार के कोविड वर्किंग ग्रुप के चेयरपरसन एनके अरोरा ने कहा कि यह वैक्‍सीन, तीसरे फेज के ट्रायल में पहुंच चुकी है और अक्‍टूबर माह से उपलब्‍ध हो सकती है।

Biological E की वैक्‍सीन Corbevax और Novavax वैक्‍सीन की तरह ही होगी। कंपनी के अनुसार,  Novavax कोविड के वेरिएंटों के खिलाफ 90 फीसदी से अधिक प्रभावी है।

Novavax को देश में सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) द्वारा बनाया जाएगा, यह कंपनी ऑक्‍सफोर्ड-एस्‍ट्राजेनेका की वैक्‍सीन कोविशील्‍ड का भी निर्माण कर रही है।

डॉ. अरोरा ने मीडि‍या से कहा, 'Novavax (सीरम इंस्‍टीट्यूट की) बेहद रोमांचक है। पिछले कुछ सप्‍ताह में यह बात सामने आई कि भारत एक वर्ष में लगभग एक अरब डोज का उत्‍पादन करने जा रहा है। यह आसान और सस्‍ता होगा और इसकी प्रभावशीलता लगभग 90 फीसदी होगी.' इसी से मिलती जुलती भारतीय वैक्‍सीन भी फेज 3 के ट्रायल में है जो Biological E की वैक्‍सीन है। यह वैक्‍सीन हर एज ग्रुप के लिए सुरक्षित है और इनकी प्रभावशीलता ज्‍यादा है। खासतौर पर हैदराबाद स्थित Biological E काफी क्षमतावान साबित हो सकती है, इसे दो डोज के लिए 250 रुपये की अविश्‍वसनीय कीमत पर बेचा जा सकता है।
ये भी पढ़ें
ट्‍विटर v/s सरकार, जानिए क्या है टकराव की वजह और क्या होगा Twitter पर असर