• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. bihar ssb jawan fired 200 bullets air indo nepal border kishanganj
Written By
Last Modified: रविवार, 12 जनवरी 2020 (08:49 IST)

भारत-नेपाल सीमा पर SSB जवान ने हवा में चलाईं 200 से अधिक गोलियां, इलाके में दहशत

Sashastra Seema Bal
किशनगंज (बिहार)। बिहार के किशनगंज में भारत-नेपाल सीमा से लगी चौकी पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (SSB) के एक जवान ने हवा में 200 से अधिक गोलियां चला दीं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
 
यह घटना जिले के दिघलबैंक थानाक्षेत्र के तहत आने वाले पिल्टोला सीमा चौकी पर एसएसबी कैंप के भीतर हुई, जहां दोपहर के लगभग 3 बजे गोलियों की आवाज़ सुनाई दी और लगभग 45 मिनट तक गोलीबारी चलती रही।
 
किशनगंज के पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार झा के अनुसार राजस्थान के निवासी जवान अभय कुमार ने कैंप के अंदर से इंसास राइफलें निकाल ली और हवा में गोली चलाना शुरू कर दिया।
 
झा ने कहा कि अभय कुमार के सहयोगियों द्वारा सूचित किए जाने पर कमांडेंट सुभाष चंद नेगी के नेतृत्व में एसएसबी अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जवान को काबू किया, जो मानसिक रूप से अस्थिर बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
Weather Prediction : उत्तर भारत में शीतलहर से मिल सकती है राहत, इन राज्यों में हो सकती है बारिश