• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Big charge of Rahul Gandhi
Written By
Last Updated : गुरुवार, 5 दिसंबर 2019 (13:11 IST)

देश संकट में और कल्पना की दुनिया में जी रहे हैं मोदी और शाह : राहुल गांधी

देश संकट में और कल्पना की दुनिया में जी रहे हैं मोदी और शाह : राहुल गांधी - Big charge of Rahul Gandhi
कोझीकोड (केरल)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को नरेंद्र मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि देश ‘संकट’ में है, क्योंकि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ‘अपनी काल्पनिक दुनिया में जी रहे हैं’ और उनका बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं रह गया है।
उत्तरी केरल में अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड की 3 दिवसीय यात्रा शुरू करते हुए गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद ‘संकट’ में हैं, क्योंकि उन्होंने जो ‘काल्पनिक दुनिया’ बनाई थी वह बिखर रही है। देश में कोई आर्थिक संकट नहीं होने के केंद्र के दावे पर गांधी प्रतिक्रिया दे रहे थे।
 
गांधी ने कहा कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी अपनी ही कल्पनाओं में जीते हैं। उनका बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं है। वे अपनी ही दुनिया में रहते हैं और कल्पनाएं करते रहते हैँ। इसलिए देश इस तरह के संकट में है। उन्होंने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी देश के लोगों की सुनते तो कोई परेशानी होती ही नहीं।
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि लोगों का ध्यान सचाई से भटकाना मोदी के शासन का तरीका है। चूंकि मोदी खुद काल्पनिक दुनिया में जीते हैं इसलिए चाहते हैं कि भारत भी एक काल्पनिक दुनिया में रहे।
ये भी पढ़ें
वित्त मंत्री जी,प्याज के आंसू रो रहा है देश,लोगों के निशाने पर मोदी सरकार