• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Bhagwat on Alleged hindu displacement
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 जून 2016 (11:42 IST)

हिन्दुओं के पलायन की खबरें दुखदाई : मोहन भागवत

हिन्दुओं के पलायन की खबरें दुखदाई : मोहन भागवत - Bhagwat on Alleged hindu displacement
जोधपुर। उत्तर प्रदेश के कैराना में हिन्दुओं के कथित विस्थापन को लेकर जारी विवाद के बीच आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि आज के समय में विस्थापन की खबरें 'दुखदाई और परेशान करने वाली' हैं।
उन्होंने कहा, 'देश के कई हिस्सों से विस्थापन की खबरें दुखदाई और परेशान करने वाली हैं। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस तरह के लोगों के दिल से निराशावाद दूर कर कर उनमें यह भावना भरे कि यह देश हमारा है, यह जमीं हमारी है।' 
 
भागवत रविवार को ‘हिन्दू साम्राज्य दिवस’ के मौके पर जोधपुर के लाल सागर इलाके में स्थित आदर्श विद्या मंदिर में स्वयंसेवकों की एक सभा को संबोधित कर रहे थे। यह दिवस मराठा नरेश छत्रपति शिवाजी के राजतिलक के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
 
उन्होंने कहा कि शिवाजी के समय भी ऐसी हीं स्थिति थी लेकिन उन्होंने हिन्दुओं को एकजुट किया और उनमें राष्ट्रीयता एवं बलिदान की भावना भरी। भागवत ने कहा कि शिवाजी का अनुकरण करने की जरूरत है और आरएसएस ऐसा ही कर रहा है।(भाषा)