मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Ayodhya Ram temple building, Doctor Praveen Togadia
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 सितम्बर 2018 (11:50 IST)

राम मंदिर के लिए तोगड़िया ने भरी हुंकार, 21 अक्टूबर को निकालेंगे रैली

राम मंदिर के लिए तोगड़िया ने भरी हुंकार, 21 अक्टूबर को निकालेंगे रैली - Ayodhya Ram temple building, Doctor Praveen Togadia
बिजनौर। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर 21 अक्टूबर को लखनऊ से अयोध्या तक रैली निकाली जाएगी।


तोगड़िया ने यहां सोमवार की शाम को एक कार्यक्रम में कहा कि राम मंदिर के निर्माण के लिए केंद्र सरकार को चेतावनी देने की खातिर 21 अक्टूबर को लखनऊ से अयोध्या तक रैली निकाली जाएगी। फिर भी अगर सरकार हमारी बात नहीं सुनती है तो अगले साल हिन्दू सरकार बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि कब तक श्रीराम तंबू में बैठे रहेंगे और भाजपा उनके नाम पर वोट लेकर सत्ता पर रहेगी। केंद्र सरकार कहती है कि अदालत के आदेश से मंदिर बनेगा। ऐसा ही होना था तो रामभक्तों का बलिदान क्यों लिया गया।

डॉ. तोगड़िया ने प्रधानमंत्री का नाम लिए बिना कहा कि हम जिसे नायक मान रहे थे, वो तो इंदौर की मस्जिद में जाकर बैठ गए। उन्होंने केन्द्र सरकार की आर्थिक नीतियों की भी आलोचना की।
ये भी पढ़ें
पेट के ऊपर से गुजर गया 2 टन का ट्रक, सिक्स पैक एब्स ने बचाई जान