मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Awadheshanand Giriji praised these 3 women
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 मार्च 2022 (17:40 IST)

महिला दिवस पर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरिजी ने इन 3 महिलाओं को सराहा, राष्ट्र के लिए बताया बड़ी प्रेरणा

Awadheshanand Giriji
नई दिल्ली। इसमें कोई शक नहीं है कि भविष्य महिलाओं का है और मार्च के महीने को दुनियाभर में महिला इतिहास माह के रूप में चिह्नित किया जाता है। 'अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस' का आयोजन महिलाओं की सांस्कृतिक, राजनीतिक और सामाजिक-आर्थिक उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए किया जाता है। यह दिन लैंगिक समानता वाली दुनिया के आह्वान का प्रतीक है, जो किसी पूर्वाग्रह, रूढ़ियों और भेदभाव से मुक्त हो और जो विविधता, न्यायसंगत, समावेशी हो।

 
इस महिला दिवस पर मातृशक्ति को याद करते हुए जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामण्डलेश्वर पूज्यपाद स्वामी अवधेशानंद गिरिजी महाराज 'पूज्य आचार्यश्री' ने सोशल मीडिया पर देश की 3 प्रमुख महिलाओं के रूप में मौजूद बड़ी प्रेरणाओं का मातृशक्ति के रूप में आह्वाहन किया है।
Koo App
इस #महिलादिवस के अवसर पर कू ने किया है बेझिझक बोल अभियान का शुभारम्भ , जिसमें मैं नामित कर रहा हूं इन तीन प्रख्यात मातृ शक्तियों @m_lekhi जी @ @smritiirani जी @babitaphogatwrestler जी को जो राष्ट्र के लिए एक प्रेरणा हैं। आप भी उन तीन मातृ शक्तियों को नामित करिए जो आपके अनुसार समाज एवं राष्ट्र के लिए प्रेरणा हैं। #BejhijhakBol #BreakTheBias #KooCelebratesWomen #womenemporment #Koo #womenday - Swami Avdheshanand Giri (@avdheshanandg) 8 Mar 2022
 
इस सिलसिले में देश के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप पर परमपूज्य अवधेशानंद गिरिजी ने एक पोस्ट की है जिसमें उन्होंने लिखा है- 'राष्ट्र के लिए प्रेरणा हैं ये 3 मातृ शक्तियां जिन्होंने परिश्रम की भाषा में सफलता की कहानी लिखी। इनमें मीनाक्षी लेखी, स्मृति ईरानी और बबीता फोगाट का नाम शामिल है। आप भी 3 महिलाओं को टैग करें और उनके विचारों को पूरे भारत तक ले जाएं।'