शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. asaduddin owaisi says need not to worry about bjps return to powe
Written By

मोदी की जीत के बाद असदुद्दीन ओवैसी की मुसलमानों को सलाह

asaduddin owaisi
हैदराबाद। एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुसलमानों को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें भाजपा की सत्ता में वापसी से डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि मुसलमान देश के हिस्सेदार हैं, किराएदार नहीं। 
 
हैदराबाद की मक्‍का मस्जिद में शुक्रवार को एक सभा को संबोधित करते हुए सांसद ओवैसी ने कहा कि देश का संविधान प्रत्येक मुसलमान को सुरक्षा गारंटी देता है। उन्होंने कहा कि यदि मोदी मंदिर जा सकते हैं तो मुसलमान भी मस्जिद जा सकते हैं। संविधान प्रत्येक व्यक्ति को धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार देता है।
मुस्लिम नेता ने कहा कि अगर कोई यह समझ रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 300 सीटें जीतकर हिंदुस्‍तान पर मनमानी करेंगे तो यह नहीं हो सकेगा। असदुद्दीन ओवैसी आपसे लड़ेगा, मजलूमों के इंसाफ के लिए लड़ेगा। उन्होंने कहा कि हिंदुस्‍तान को आबाद रखना है और हम हिंदुस्‍तान को आबाद रखेंगे। हम यहां पर बराबर के हिस्‍सेदार हैं। 
 
ओवैसी ने मुस्लिम-दलित एकता पर जोर देते हुए कहा कि उनकी पार्टी दलितों, मुसलमानों और वंचितों के हकों के लिए लड़ती रहेगी। उन्होंने कहा कि मुसलमान और दलित एकता की वजह से ही महाराष्‍ट्र की औरंगाबाद सीट पर उनकी पार्टी (एआईएमआईएम) को जीत मिली है। उन्होंने प्रकाश आंबेडकर को बड़ा भाई बताया।
ये भी पढ़ें
जेवराती खरीद में नरमी से सोना लुढ़का, चांदी में आई तेजी