शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Arvind Kejriwal to reveal truth in so called Delhi liquor scam tomorrow
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 27 मार्च 2024 (21:02 IST)

Delhi Liquor Scam : शराब घोटाले को लेकर कोर्ट में कौनसा सच बताने वाले हैं केजरीवाल, सुनीता केजरीवाल ने किया खुलासा

शराब घोटाला केस में ED खाली हाथ

Sunita Kejriwal
Delhi Liquor Scam : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने बुधवार को दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कई छापों में एक पैसा भी नहीं मिला और गुरुवार को उनके पति अदालत में कथित आबकारी नीति घोटाले में ‘बड़ा खुलासा’ करेंगे।
आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था और एक अदालत ने उन्हें 28 मार्च तक एजेंसी की हिरासत में भेज दिया था।
 
डिजिटल प्रेस वार्ता में सुनीता केजरीवाल ने कहा कि उनके पति 28 मार्च को अदालत में कथित शराब घोटाले की सच्चाई बताएंगे और सबूत भी पेश करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि ईडी की हिरासत में बंद अपने पति से जब वह मिली थीं तब उनके पति ने उन्हें बताया था कि इस केंद्रीय एजेंसी ने पिछले दो सालों में ‘तथाकथित शराब घोटाले’ में 250 से अधिक छापे मारे लेकिन अब तक इन छापों में ‘एक भी पैसा’ नहीं मिला।
 
उन्होंने दावा किया कि ईडी ने ‘आप’ नेताओं मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और सत्येंद्र सिंह के परिसरों पर छापा मारा लेकिन कोई धनराशि नहीं मिली।
सुनीता केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने (ईडी के जांच अधिकारियों ने) मुख्यमंत्री के आवास पर छापा मारा लेकिन केवल 73,000 रुपए मिले। उन्होंने सवाल किया कि ‘तथाकथित शराब घोटाले’ का पैसा कहां है।
 
पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया और ‘आप’ के राज्यसभा सदस्य सिंह को आबकारी मामले में पिछले साल गिरफ्तार किया गया था। पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को धनशोधन से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया गया था।
 
सुनीता केजरीवाल ने कहा कि अरविंद ने कहा है कि वह 28 मार्च को अदालत में एक बड़ा खुलासा करेंगे। वह इस तथाकथित शराब घोटाले की सच्चाई सामने लायेंगे और सबूत भी पेश करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल बहादुर, देशभक्त और सच्चे इंसान हैं तथा मधुमेह से पीड़ित होने के बाद उनका निश्चय मजबूत है।
उन्होंने कहा कि मेरे पति ने हिरासत में रहते हुए जल मंत्री आतिशी को निर्देश जारी किए। केंद्र को इससे दिक्कत थी। क्या वे दिल्ली को बर्बाद करना चाहते हैं?” उन्होंने कहा कि उनके पति इस मुद्दे को लेकर बहुत दुखी हैं।
 
सुनीता केजरीवाल ने लोगों से दिल्ली के मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य और सफलता के लिए प्रार्थना करने की अपील की। इनपुट एजेंसियां
ये भी पढ़ें
BRS नेता कविता की तिहाड़ में पहली रात, जेल का खाना परोसा गया