शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Arvind Kejriwal
Written By
Last Modified: रविवार, 17 जून 2018 (11:16 IST)

सातवें दिन भी केजरीवाल का धरना जारी, आज पीएमओ का घेराव करेंगे आप कार्यकर्ता

सातवें दिन भी केजरीवाल का धरना जारी, आज पीएमओ का घेराव करेंगे आप कार्यकर्ता - Arvind Kejriwal
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार को काम करने से रोकने में केंद्र पर अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करने के आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी ने रविवार को कहा कि रविवार शाम को वह प्रधानमंत्री कार्यालय तक बड़ा प्रदर्शन मार्च निकालेगी।
 
 
आप नेताओं ने कहा कि दिल्ली के लोग अपराह्न 4 बजे मंडी हाउस पर इकट्ठा होंगे और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों के उपराज्यपाल के कार्यालय में धरना का समर्थन करते हुए पीएमओ तक मार्च निकालेंगे।
 
आप के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने बताया कि मोदी सरकार बेशर्म है और दिल्ली सरकार को लोगों का काम करने से रोकने के लिए अपनी शक्तियों और संस्थानों का दुरुपयोग कर रही है। गुप्ता ने दावा किया कि लोग दिल्ली सरकार के समर्थन में प्रदर्शन करने जा रहे हैं जिसने उन्हें नि:शुल्क जल, कम कीमत में बिजली और अच्छी शिक्षा व्यवस्था मुहैया कराई है।
 
केजरीवाल और उनकी कैबिनेट के सहयोगी सोमवार से उपराज्यपाल अनिल बैजल के कार्यालय में धरना पर बैठकर मांग कर रहे हैं कि आईएएस अधिकारियों को हड़ताल खत्म करने के निर्देश दिए जाएं और लोगों के दरवाजे तक राशन आपूर्ति योजना को मंजूरी दें। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कश्मीर में फिर होगा आतंकियों का सफाया, शुरू हुआ ऑपरेशन ऑल आउट