रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Arun Jaitley in Arvind Kejriwal party
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 19 जनवरी 2018 (11:46 IST)

केजरीवाल की पार्टी में जेटली, साथ में पी कॉफी

केजरीवाल की पार्टी में जेटली, साथ में पी कॉफी - Arun Jaitley in Arvind Kejriwal party
नई दिल्ली। दिल्ली में आयोजित की गई डिनर पार्टी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और वित्त मंत्री अरूण जेटली एक साथ नजर आए। इस दौरान दोनों राजनेताओं ने साथ में कॉफी पी। 
 
दरअसल गुरुवार को दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की बैठक थी, जो देर रात तक चली। बैठक के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने काउंसिल के सभी सदस्यों के लिए डिनर का आयोजन किया था।
 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फाइव सेंसेज गार्डन में जीएसटी काउंसिल की बैठक में शामिल हुए सभी सदस्यों के लिए डिनर का आयोजन किया था। 
 
जीएसटी काउंसिल की बैठक खत्म होने के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली घर जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी मनीष सिसोदिया ने उन्हें केजरीवाल की डिनर पार्टी में आने के लिए आमंत्रित किया। इस पर जेटली अपने साथी मंत्री शिव प्रताप शुक्ला के साथ वहां पहुंचे। मानहानि मामले के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात थी।
 
ये भी पढ़ें
बाबू लाभचंदजी छजलानी का पुण्य स्मरण