गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Army made to pay rent for PoK land says CBI
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 7 फ़रवरी 2017 (09:07 IST)

16 साल से पीओके की जमीन के लिए किराया दे रही है सेना

16 साल से पीओके की जमीन के लिए किराया दे रही है सेना - Army made to pay rent for PoK land says CBI
नई दिल्ली। सीबीआई ने उस कथित धोखाधड़ी की जांच शुरू की है जहां सेना से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में स्थित जमीन के लिए किराया दिलवाया गया था। सीबीआई की प्राथमिकी के अनुसार वर्ष 2000 में उपसंभागीय रक्षा संपदा अधिकारी और नौशेरा के पटवारी ने कई निजी व्यक्तियों के साथ मिलकर कथित रूप से साजिश रची थी।
 
सीबीआई ने आरोप लगाया, 'संबंधित जमीन के 1969-70 वर्ष जमाबंदी रजिस्टर और खसरा नंबर के मुताबिक यह मकबूजा पाकिस्तान (पीओके) के कब्जे में है लेकिन रक्षा संपदा विभाग उसके लिए उसके कथित मालिक को किराया दे रहा था।'
 
जांच में यह सामने आया कि उपसंभागीय रक्षा संपदा अधिकारी आर एच चंदरवंशी, नौशेरा के पटवारी दर्शन कुमार ने राजेश कुमार समेत कई निजी व्यक्तियों के साथ मिलकर पीओके की इस जमीन को कथित रूप से सेना को किराये पर दी गई जमीन के रूप में दर्शाया।
 
प्राथमिकी के अनुसार एक सैन्य अधिकारी, संपदा अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों का बोर्ड उसे सौंपे गए जाली कागजातों की वजह से 122 करनाल जमीन के लिए 4.99 लाख रुपए किराया देता रहा। इस मामले में सरकारी खजाने को छह लाख रुपए का नुकसान हुआ।
 
प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है, 'आगे यह पता चला कि सेना को नागरिकों से किराये पर जमीन की जरूरत थी। सेना के अधिकारी, रक्षा संपदा और राजस्व विभाग के अधिकारियों वाले एक बोर्ड ने जमीन का भौतिक सत्यापन करने के बाद किराए को मंजूरी दे दी लेकिन दरअसल इस मामले में अधिकारियों के इस बोर्ड ने आपस में साजिश रचकर गलत तरीके से यह सत्यापित किया कि जमीन सेना ने ली है जबकि यह तो पीओके में स्थित थी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
व्हाइट हाउस ने जारी की 78 आतंकी हमलों की सूची