रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. army chief bipin rawat gift to Myanmar army
Written By
Last Updated : बुधवार, 31 मई 2017 (08:14 IST)

सेना प्रमुख ने तोहफे में दिए एम्बुलेंस और खोजी कुत्ते

Bipin Rawat
नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने मंगलवार को म्यांमार की सेना को 10 एम्बुलेंस की चाभियां और 15 खोजी कुत्ते तोहफे में दिए।
 
उन्होंने प्विन ओ ल्विन में रक्षा सेवा अकादमी का दौरा किया और अधिकारियों तथा शिक्षकों से बात की। सेना प्रमुख ने म्यांमार सेना के डिप्टी कमांडर-इन-चीफ सीनियर जनरल सोई विन को चाभियां और कुत्ते दिए।
 
जनरल रावत 4 दिन के म्यांमार दौरे पर हैं और उन्होंने सोमवार को देश की प्रमुख नेता आंग सान सू की से मुलाकात की थी। सेना प्रमुख ने दोनों देशों के बीच सैन्य और सुरक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए सर्वोच्च सैन्य नेतृत्व से भी मुलाकात की।
 
म्यांमार भारत का एक रणनीतिक पड़ोसी है और पूर्वोत्तर के कई राज्यों के साथ उसकी सीमा लगती है। दोनों देश 1,640 किलोमीटर की सीमा साझा करते हैं। (भाषा)