• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Anukreethy Vas Miss India 2018
Written By
Last Modified: बुधवार, 20 जून 2018 (10:35 IST)

तमिलनाडु की अनुकृति वास बनीं मिस इंडिया 2018

तमिलनाडु की अनुकृति वास बनीं मिस इंडिया 2018 - Anukreethy Vas Miss India 2018
मुंबई। तमिलनाडु की 19 वर्षीय कॉलेज छात्रा अनुकृति वास के सिर मिस इंडिया 2018 का ताज सजा गया है। यहां आयोजित एक समारोह में उन्होंने ‘एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया’ का खिताब जीत लिया।
 
देश की प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता में हरियाणा की मीनाक्षी चौधरी (21) को फर्स्ट रनर - अप घोषित किया गया जबकि आंध्र प्रदेश की श्रेया राव कामवारापू (23) सेकंड रनर - अप रहीं।
 
समारोह के प्रस्तोता फिल्मकार करण जौहर और बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना थे। इस समारोह में करीना कपूर खान, जैकलीन फर्नांडीज और माधुरी दीक्षित जैसी अभिनेत्रियों और 2017 की विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर ने भी प्रस्तुति दीं। 
 
इस प्रतियोगिता के लिए जजों के पैनल में क्रिकेटर के एल राहुल और इरफान पठान के अलावा अभिनेता बॉबी देओल, मलाइका अरोड़ा तथा कुणाल कपूर शामिल थे। (भाषा) 
चित्र सौजन्य : सोशल मीडिया 
 
ये भी पढ़ें
कश्मीर के त्राल में मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर, पांच सुरक्षाकर्मी घायल