सोमवार, 21 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. anna hazare
Written By
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 9 मई 2017 (17:04 IST)

अन्ना हजारे बोले अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार पर- तो करूंगा इस्तीफे की मांग

अन्ना हजारे बोले अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार पर- तो करूंगा इस्तीफे की मांग - anna hazare
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने सोमवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आरोप अगर साबित हुए तो वह उनके इस्तीफे की मांग को लेकर धरने पर बैठेंगे।
 
हजारे ने हालांकि यह भी कहा कि दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के खिलाफ घूस के आरोप उन्हें मंत्री पद से हटाए जाने के बाद लगाए हैं।
 
भष्ट्राचार के खिलाफ जंग छेड़ने वाले अन्ना ने कहा, 'पूर्व मंत्री ने केजरीवाल के खिलाफ जो कुछ भी कहा वो सिर्फ मंत्री पद से हटाए जाने के बाद कहा। जब कथित तौर पर रूपयों का लेनदेन हुआ और वह मंत्री थे तो उन्होंने अधिकारियों को सचेत क्यों नहीं किया?'
 
महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में अपने गांव रालेगण सिद्धि में अपने घर पर हजारे ने कहा, 'मुझे लगता है कि इस मामले में पूरी जांच होनी चाहिए। अगर केजरीवाल दोषी पाये गये तो मैं खुद जंतर-मंतर पर धरने पर बैठूंगा और उनके इस्तीफे की मांग करूंगा।' इससे पहले अन्ना ने कहा था कि उन्हें केजरीवाल पर लगे रुपए लेने के आरोपों से दुख पहुंचा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एशियाई चैम्पियनशिप में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगी साक्षी तंवर