शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Angela Merkel, Narendra Modi, Meeting
Written By
Last Updated : रविवार, 15 अप्रैल 2018 (00:30 IST)

एंजेला मर्केल से 20 अप्रैल को मुलाकात करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

एंजेला मर्केल से 20 अप्रैल को मुलाकात करेंगे प्रधानमंत्री मोदी - Angela Merkel, Narendra Modi, Meeting
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वीडन और ब्रिटेन के अपने दौरे के समापन के बाद बर्लिन में ठहरने के दौरान 20 अप्रैल को जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्रालय ने आज यह जानकारी दी।


14 मार्च को जर्मनी की चांसलर के तौर पर चौथी बार मर्केल के पद भार संभालने के बाद से दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात होगी। मंत्रालय ने बताया कि मर्केल के सुझाव के बाद मोदी ने बर्लिन में ठहरने का फैसला किया है।

मंत्रालय ने बताया कि जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के सुझाव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वीडन और ब्रिटेन का अपना दौरा पूरा करने के बाद 20 अप्रैल को बर्लिन में कुछ समय के लिए रुकेंगे। अपने दौरे के दौरान, प्रधानमंत्री चांसलर मर्केल से मुलाकात करेंगे और दोनों नेता विभिन्न द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। (भाषा)