• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. amit shah stopped his speech for azaan in jammu and kashmir
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 अक्टूबर 2022 (16:17 IST)

गृह मंत्री अमित शाह ने अजान के लिए रोका भाषण, पूछा- अगर पूरी हो गई हो तो फिर से बोलना शुरू करूं?

गृह मंत्री अमित शाह ने अजान के लिए रोका भाषण, पूछा- अगर पूरी हो गई हो तो फिर से बोलना शुरू करूं? - amit shah stopped his speech for azaan in jammu and kashmir
बारामूला। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला पहुंचे और लोगों को संबोधित किया। संबोधन के दौरान उन्होंने पास के मस्जिद में जारी अजान के लिए अपना भाषण बीच में ही रोक दिया था। शाह 3 दिनों के दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे। शाह ने लोगों से पूछा अगर पूरी हो गई हो तो फिर से बोलना शुरू करूं। 
 
शाह ने अपने भाषण में पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की बातचीत से इनकार करते हुए कहा कि मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद का सफाया करेगी और इसे देश का सबसे शांतिपूर्ण स्थान बनाएगी।
 
शाह ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए सवाल किया कि क्या आतंकवाद ने कभी किसी को फायदा पहुंचाया है और 1990 के बाद से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद ने 42,000 लोगों की जान ली है।
 
उन्होंने जम्मू-कश्मीर में कथित रूप से विकास नहीं होने के लिए अब्दुल्ला (नेशनल कॉन्फ्रेंस), मुफ्ती (पीडीपी) और नेहरू-गांधी (कांग्रेस) परिवारों को जिम्मेदार ठहराया, क्योंकि 1947 में देश की आजादी के बाद से इन तीनों दलों ने ही ज्यादातर समय तत्कालीन राज्य में शासन किया था।
 
गृह मंत्री ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि हमें पाकिस्तान से बात करनी चाहिए। हमें पाकिस्तान से बात क्यों करनी चाहिए? हम कोई बातचीत नहीं करेंगे। हम बारामूला के लोगों से बात करेंगे, हम कश्मीर के लोगों से बात करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करती है और वह इसका अंत और सफाया करना चाहती है। शाह ने कहा कि हम जम्मू कश्मीर को देश की सबसे शांतिपूर्ण जगह बनाना चाहते हैं।
 
गृह मंत्री ने कहा कि कुछ लोग अक्सर पाकिस्तान के बारे में बात करते हैं लेकिन वे जानना चाहते हैं कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) के कितने गांवों में बिजली कनेक्शन हैं।
 
उन्होंने कहा कि हमने पिछले तीन वर्षों में सुनिश्चित किया है कि कश्मीर के सभी गांवों में बिजली कनेक्शन हों।
 
तीन राजनीतिक परिवारों का नाम लेकर उन पर बरसते हुए गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि उनका शासनकाल कुशासन व भ्रष्टाचार से भरा हुआ था और उन्होंने विकास नहीं किया।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि मुफ्ती एवं कंपनी, अब्दुल्ला एवं बेटों और कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर के लोगों के कल्याण के लिए कुछ नहीं किया। इनपुट भाषा  Edited by Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
मुंबई में रिलायंस अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच