शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. अमित शाह बोले, पूर्वोत्तर को भारत की जीडीपी में सबसे अधिक योगदान देने वाला क्षेत्र बनाएंगे
Written By
Last Updated : गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021 (15:00 IST)

अमित शाह बोले, पूर्वोत्तर को भारत की जीडीपी में सबसे अधिक योगदान देने वाला क्षेत्र बनाएंगे

Amit Shah | अमित शाह बोले, पूर्वोत्तर को भारत की जीडीपी में सबसे अधिक योगदान देने वाला क्षेत्र बनाएंगे
नगांव (असम)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि असम में 5 साल पहले शुरू हुई भाजपा की यात्रा तब तक जारी रहेगी, जब तक कि असम समेत पूर्वोत्तर क्षेत्रों के सभी राज्य देश की जीडीपी में सर्वाधिक योगदान देने वाले राज्य नहीं बन जाते।
 
शाह ने यहां शिवलिंग के आकार के 'महामृत्युंजय' मंदिर में 'महायज्ञ' में शामिल होने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह यात्रा आरंभ की थी जिसे मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विश्व शर्मा आगे लेकर गए। 'महामृत्युंजय' मंदिर को दुनिया का सबसे ऊंचा शिव मंदिर माना जाता है।
शाह ने कहा कि यह मात्र पहला कदम है और असम के हिंसामुक्त, घुसपैठ से मुक्त और बाढ़मुक्त होने तक यह यात्रा जारी रहेगी। पूर्वोत्तर के सभी 8 राज्यों में भाजपा और उसके सहयोगी दल सत्ता में हैं। उन्होंने कहा कि पहले प्रदर्शनों और हिंसा के लिए जाना जाने वाला असम प्रधानमंत्री, सोनोवाल और शर्मा के नेतृत्व में विकास के मार्ग पर बढ़ रहा है। शाह ने कहा कि लोग अब असम को शिक्षा एवं पर्यटन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में योगदान के लिए जानते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विपक्ष पर भड़के योगी, कहा-नेता जैसा शब्द अब अपमानजनक लगने लगा है