सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. All Party delegation meet Kashmiri Pandits
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 सितम्बर 2016 (10:44 IST)

हुर्रियत के अड़ियल रवैये के बाद सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात कश्मीरी पंडितों से

हुर्रियत के अड़ियल रवैये के बाद सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात कश्मीरी पंडितों से - All Party delegation meet Kashmiri Pandits
शांति की राह में पाकिस्तान की शह पर रोड़ा अटका रहे अलगाववादी संगठन हुर्रियत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से मिलने से इनकार करने के बाद सोमवार को यह दल अब जम्मू जाएगा, जहां वह कश्मीरी पंडितों से मुलाकाता करेगा। सोमवार को सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल कश्मीरी पंडितों और कारोबारियों से हालात पर चर्चा करेगी. जबकि नेताओं के इस दौरे के बीच एक बार फिर घाटी में हिंसा का दौर शुरू हो गया है।
इससे पहले रविवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में कश्मीर पहुंचे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने 200 प्रतिनिधियों से मुलाकात की और घाटी के हालात पर चर्चा की। अलगाववादी नेताओं ने प्रतिनिधिमंडल के पांच विपक्षी सदस्यों से बात करने से इनकार कर दिया है और उनके प्रयास को विफल कर दिया। अलगाववादी घाटी में शांति नहीं चाहते हैं उनका मकसद है इस क्षेत्र को अशांत ही बनाए रखना, क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान से इस कार्य के लिए फंडिग ले रखी है। शोपियां में रविवार को प्रदर्शनकारियों ने मिनी सचिवालय को फूंक दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की सुरक्षाबलों से हिंसक झड़प भी हुई, जिसमें करीब 20 लोगों के घायल होने की खबर है।

 
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने क्या कहा :
हुर्रियत से बात करने पर अड़े नेताओ पर भारतीय महासचिव राम माधव ने तंज कसा है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा है कि साइड बिजनेस करने वालों ने अपना हश्र देख लिया। उल्लेखनीय है कि रविवार को सैयद अली शाह गिलानी ने अपने घर पहुंचे सीताराम येचुरी, डी. राजा और शरद यादव से मिलने से इनकार कर दिया था। यही नहीं, गिलानी के समर्थकों ने हूटिंग भी की। हुर्रियत नेता मीरवाइज ने भी असदउद्दीन ओवैसी को वापस लौटाया, जबकि यासीन मलिक ने भी बातचीत से इनकार कर दिया।
 
नेताओं ने समूह ने रविवार को हुर्रियत के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल गनी भट से भी मुलाकात का प्रयास किया, लेकिन भट ने भी उनसे बात करने से इनकार कर दिया। भट ने नेताओं का स्वागत किया, लेकिन स्पष्ट कर दिया कि यह निर्णय किया गया है कि प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के साथ कोई बातचीत नहीं होगी। भट ने कहा, 'यह व्यर्थ की कवायद है। तब तक कुछ भी ठोस नहीं होगा जब तक कि भारत और पाकिस्तान से कश्मीर पर बातचीत नहीं करे। हम तब तक किसी भी हल तक नहीं पहुंच सकते यदि भारत केवल कश्मीरियों से बात करे या पाकिस्तान कश्मीरियों से बात करे। हमें प्रयास करके इस मुद्दे को सुलझाना चाहिए नहीं तो इससे दोनों पड़ोसी देशों के बीच दुश्मनी उत्पन्न होगी।'
 
जेडीयू नेता शरद यादव के मुताबिक, यासीन मलिक ने कहा कि अभी के माहौल में वह बाचतीच नहीं कर सकते। दूसरी ओर, केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि लोगों से मिलने का हमारा मकसद सफल रहा। हालांकि घाटी में शांति बहाली की कोशिशों को हुर्रियत ने एक बार फिर झटका दिया है।
 
उधर, बातचीत के पूरे घटनाक्रम पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी राजनीतिक करने का मौका नहीं छोड़ा और उन्होंने कहा, 'सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के दौरे से कुछ हासिल नहीं होने वाला। अब्दुल्ला ने महबूबा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'घाटी में हालात चिंताजनक हैं और समस्या का समाधान जल्द जरूरी है।
 
असदुद्दीन औवेसी भी गए थे मिलने : एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी हुर्रियत कान्फ्रेंस के उदारवादी धडे के नेता मीरवाइज उमर फाररुक से चश्मा शाही उप जेल में अलग से मिलने के लिए गए जहां उन्हें बंद रखा गया है। मीरवाइज ने ओवैसी से संक्षिप्त मुलाकात की, जिस दौरान मात्र दुआ सलाम हुई। (एजेंसी)
ये भी पढ़ें
एनसी का केंद्र सरकार पर आरोप