रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. air marshal rks bhadauria takes over as new iaf chief from bs dhanoa
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 सितम्बर 2019 (12:06 IST)

बालाकोट एयर स्ट्राइक, हम तब भी तैयार थे और अब भी तैयार हैं : भदौरिया

RKS Bhadoria
नई दिल्ली। नवनियुक्त एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया (Rakesh kumar singh bhadauria) ने कार्यभार संभालने के बाद कहा कि बालाकोट जैसे हमले के लिए हम तब भी तैयार थे और अब भी तैयार हैं। 
 
भदौरिया ने यह पूछे जाने पर कि क्या वायुसेना बालाकोट जैसी एयर स्ट्राइक के लिए अच्छी तरह से तैयार है, एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने कहा कि हम तब भी तैयार हैं और आगे भी इस तरह की स्थिति के लिए तैयार हैं।
 
उन्होंने कहा कि वायुसेना हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार है। आरकेएस भदौरिया ने सोमवार को सेवानिवृत्त हुए बीएस धनोआ के स्थान पर वायुसेना प्रमुख की जिम्मेदारी संभाली है।  
 
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा परमाणु हमले की धमकी से जुड़े सवाल पर भदौरिया ने बहुत ही सधे हुए अंदाज में कहा कि यह उनकी अपनी समझ है। इस संबंध में हमारी अपनी समझ और विश्लेषण है, लेकिन हम किसी भी चुनौती का जवाब देने के लिए तैयार हैं। 
ये भी पढ़ें
यह हैं वे 5 महिलाएं जिनसे महात्मा गांधी की गहरी दोस्ती थी...