मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Air India will operate 3 flights between India and Ukraine
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2022 (22:32 IST)

Russia-Ukraine Conflict : यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाएगी Air India

India
नई दिल्ली। एयर इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि वह अगले हफ्ते भारत से यूक्रेन के बीच 3 उड़ानें संचालित करेगी। विमानन कंपनी ने बताया कि ये उड़ानें 22, 24 और 26 फरवरी को यूक्रेन रवाना की जाएंगी। रूस ने नौसेना अभ्यास के लिए काला सागर में युद्धपोत भेजने के अलावा यूक्रेन से सटी सीमा पर लगभग 1 लाख सैनिक तैनात कर रखे हैं जिससे यूक्रेन पर रूस के आशंकित हमले को लेकर नाटो देशों की चिंताएं बढ़ गई हैं। हालांकि रूस यूक्रेन पर हमले की किसी भी योजना से लगातार इंकार करता आ रहा है।
 
विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को जरूरी सूचना एवं मदद उपलब्ध कराने के लिए बुधवार को एक कंट्रोल रूम स्थापित किया था। इसके अलावा यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने पूर्वी यूरोपीय देश में भारतीयों की मदद के लिए 24 घंटे की हेल्पलाइन भी स्थापित की है।
 
टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने ट्विटर पर बताया कि वह भारत और यूक्रेन के बॉरिस्पिल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच 22, 24 और 26 फरवरी को 3 उड़ानें संचालित करेगी। कंपनी ने आगे लिखा कि 'एअर इंडिया के बुकिंग कार्यालयों, वेबसाइट, कॉल सेंटर और अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से बुकिंग शुरू कर दी गई है।'
ये भी पढ़ें
Russia Ukraine Updates: बढ़ने लगी युद्ध की आहट! यूक्रेन की सीमा पर 1.9 लाख रूसी सैनिक तैनात