• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ADB trims India's GDP growth forecast to 5.1%
Written By
Last Updated : बुधवार, 11 दिसंबर 2019 (20:15 IST)

मोदी सरकार को बड़ा झटका, ADB ने घटाया GDP ग्रोथ का अनुमान

मोदी सरकार को बड़ा झटका, ADB ने घटाया GDP ग्रोथ का अनुमान - ADB trims India's GDP growth forecast to 5.1%
नई दिल्ली। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने 2019-20 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान 6.5 प्रतिशत से घटाकर बुधवार को 5.1 प्रतिशत कर दिया। ADB के इस कदम को मोदी सरकार के लिए बड़ा कदम माना जा रहा है।
 
ADB ने कहा कि नौकरियों के अवसर सृजित होने की रफ्तार कम हुई है तथा फसलों के खराब होने और कर्ज की कमी से ग्रामीण क्षेत्रों में दबाव की स्थिति बिगड़ी है। बदहाल स्थिति तथा रोजगार की धीमी वृद्धि दर ने उपभोग को प्रभावित किया है। इसके कारण वृद्धि दर के अनुमान को घटाया गया है।
 
उल्लेखनीय है कि एडीबी ने सितंबर में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2019-20 के लिए 6.5 प्रतिशत और 2020-21 में 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया था।
 
उसने कहा कि अनुकूल नीतियों के कारण आर्थिक वृद्धि दर अगले वित्त वर्ष में मजबूत होकर 6.5 प्रतिशत पर पहुंच जाने का अनुमान है।
 
एडीबी एशियाई विकास परिदृश्य 2019 के एक अनुपूरक में कहा, 'एक प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) के 2018 में डूब जाने से वित्तीय क्षेत्र में जोखिम के उभार तथा ऋण उपलब्धता की तंगी के कारण दक्षिण एशिया में भारत की वृद्धि दर वित्तवर्ष 2019-20 में कम होकर 5.1 प्रतिशत पर आ जाने का अनुमान है।'
 
उसने कहा, 'इसके साथ ही खराब फसल से ग्रामीण क्षेत्र की बदहाल स्थिति तथा रोजगार की धीमी वृद्धि दर ने उपभोग को प्रभावित किया है। अनुकूल नीतियों के कारण वृद्धि दर के 2020-21 में बढ़कर 6.5 प्रतिशत पर पहुंच जाने का अनुमान है।'
 
एडीबी ने सितंबर में भी वृद्धि दर का अनुमान 2019-20 के लिए सात प्रतिशत से घटाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया था तथा 2020-21 के लिए 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया था।
 
एडीबी ने दक्षिण एशिया की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान 2019-20 के लिए 6.2 प्रतिशत से घटाकर 5.1 प्रतिशत तथा 2020-21 के लिए 6.7 प्रतिशत से घटाकर 6.1 प्रतिशत कर दिया है।
 
उसने कहा कि अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध तथा वैश्विक आर्थिक नरमी के कारण चीन की आर्थिक वृद्धि दर कम होकर 2019-20 में 6.1 प्रतिशत तथा 2020-21 में 5.8 प्रतिशत पर आ सकती है। एडीबी ने पहले इनके क्रमश: 6.2 प्रतिशत और 6 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया था।
 
उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ने भी नरम मांग तथा सुस्त बाह्य मांग का हवाला देते हुए देश की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान 6.1 प्रतिशत से घटाकर पिछले सप्ताह 5 प्रतिशत कर दिया है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भी देश की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान सात प्रतिशत से घटाकर 6.1 प्रतिशत किया है। विश्वबैंक ने भी यह अनुमान घटाकर छह प्रतिशत कर दिया है।
 
ये भी पढ़ें
अमित शाह बोले- पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं कांग्रेस नेता