शुक्रवार, 1 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Abhinandan Vardhaman
Written By
Last Modified: मंगलवार, 8 अक्टूबर 2019 (19:42 IST)

अभिनंदन वर्धमान ने नेतृत्व किया मिग-21 बाईसन लड़ाकू विमानों का

अभिनंदन वर्धमान ने नेतृत्व किया मिग-21 बाईसन लड़ाकू विमानों का - Abhinandan Vardhaman
गाजियाबाद। एक पाकिस्तानी जेट विमान को मार गिराने के लिए वीर चक्र से सम्मानित विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने मंगलवार को वायुसेना के 87वें स्थापना दिवस के अवसर पर आकाश में मिग-21 लड़ाकू विमानों के दल का नेतृत्व किया।
 
बालाकोट हवाई हमले में शामिल अन्य लड़ाकू पायलटों ने भी वायुसेना दिवस पर आयोजित फ्लाई पास्ट में भाग लिया। वीरता सम्मान से पुरस्कृत 5 पायलटों ने मिराज-2000 और सुखोई-30 एम के आई विमानों वाले ‘एवेंजर’ दल का नेतृत्व किया।
 
बाईसन विमानों के दल का नेतृत्व करने वाले वर्धमान ने सर्वाधिक तालियां बटोरीं। बालाकोट में हवाई हमले के बाद वर्धमान ने 27 फरवरी को एक पाकिस्तानी युद्धक विमान को मार गिराया था।
 
उस युद्ध में उनका मिग-21 विमान मिसाइल से क्षतिग्रस्त होने के बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में गिर गया था। पाकिस्तान की सरकार ने करीब 60 घंटों बाद वर्धमान को छोड़ा था।
ये भी पढ़ें
राजनाथ सिंह ने राफेल विमान मिलने के बाद 'ओम' लिखकर शस्त्र पूजा की और उड़ान भरी