मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. AAP says, flying plane is cheaper than driving car
Written By
Last Modified: रविवार, 15 मार्च 2020 (09:43 IST)

पेट्रोल-डीजल पर बढ़ी एक्साइज ड्यूटी, AAP ने कहा- कार चलाने से सस्ता है हवाई जहाज उड़ाना

पेट्रोल-डीजल पर बढ़ी एक्साइज ड्यूटी, AAP ने कहा- कार चलाने से सस्ता है हवाई जहाज उड़ाना - AAP says, flying plane is cheaper than driving car
नई दिल्ली। पेट्रोल डीजल पर उत्पाद शुल्क प्रति लीटर तीन रुपए बढ़ाने के केन्द्र सरकार के कदम की आलोचना करते हुए आम आदमी पार्टी ने शनिवार को कहा कि देश में कार चलाना हवाई जहाज (विमान) उड़ाने से भी महंगा हो गया है।
 
आप नेता राघव चड्ढा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले कुछ साल में केन्द्र ने उत्पाद शुल्क करीब 12 बार बढ़ाए हैं।
 
उन्होंने कहा कि हम ऐसे वक्त में हैं जब हमारी अर्थव्यवस्था में विमान ईंधन की कीमत प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत से सस्ती है।

उल्लेखनीय है कि कोरोना के असर के चलते दुनिया में तेल को लेकर प्राइज वॉर भी देखने को मिल रहा है। इस वजह से इसके दाम तेजी से कम हो रहे हैं। इस बीच भारत सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर तीन रुपए प्रति लीटर के हिसाब से एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है।
ये भी पढ़ें
Corona Virus live updates : इटली में फंसे 218 भारतीय भारत पहुंचे, देश में 93 कोरोना पॉजिटिव