गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. AAP MP ND tiwari on target, atishi attacks on ED raid
Last Updated : मंगलवार, 6 फ़रवरी 2024 (10:56 IST)

आप सांसद और केजरीवाल के निजी सचिव पर शिकंजा, आतिशी ने ED पर लगाए गंभीर आरोप

atishi
ED raid at AAP leaders house in Delhi : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन के एक मामले की जांच के तहत मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार और आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद एनडी तिवारी समेत 12 से ज्यादा लोगों के परिसरों की तलाशी ली। इस बीच वरिष्‍ठ आप नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने ईडी पर कई गंभीर आरोप लगाए। 
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के तहत राष्ट्रीय राजधानी के करीब 10 परिसरों की तलाशी ली जा रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या यह तलाशी धन शोधन संबंधी जारी मौजूदा जांच के संबंध में है या किसी नए मामले से जुड़ी है।
 
केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी, बिभव कुमार और दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व सदस्य शलभ कुमार, पार्टी के राज्यसभा सदस्य और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एनडी गुप्ता के कार्यालय के अलावा कुछ अन्य लोगों के परिसरों की तलाशी ले रहे हैं।
 
इस बीच दिल्ली की मंत्री आतिशी ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं पर ईडी की छापेमारी पार्टी को चुप कराने के लिए की जा रही है।
 
उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय आबकारी नीति मामले में ‘आप’ नेताओं के खिलाफ झूठे बयान देने के लिए लोगों को मजबूर कर रहा है, उन्हें धमकी दे रहा है। उन्होंने ईडी पर गवाहों के बयानों की ऑडियो रिकॉर्डिंग डिलीट करने का भी आरोप लगाया।
 
आतिशी ने कहा कि किसी भी ED के केस को साबित करने के लिए 3 तरह के साक्ष्य होते हैं: पैसे की रिकवरी, कोई पुख्ता सुबूत और गवाही। 2 साल की जांच में अभी तक 1 रुपए की रिकवरी नहीं हुई है, ED को एक भी पुख्‍ता सुबूत नहीं मिला है। उनका सारा केस सिर्फ और सिर्फ बयानों पर टिका है, और अब यह भी सामने आ गया कि गवाही में फर्जीवाड़ा है। इस फर्जीवाड़े को छुपाने के लिए ईडी अब CCTV फुटेज की ऑडियो रिकॉर्डिंग डिलिट कर रही है। 
 
उन्होंने कहा कि मेरे ED से 2 सवाल:
1. ED क्या छिपाना चाहती है?
2. ED ने कितनी statements ली हैं, कितनी CCTV में recorded हैं, और उनमें से कितने में audio मौजूद है?
Edited by : Nrapendra Gupta
 
ये भी पढ़ें
Live Updates 6 february : हरदा में पटाखा फैक्ट्री में धमाके, भोपाल और इंदौर में मेडिकल इमरजेंसी