बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Aam Aadmi Party MLA Ramnath Kovind
Written By
Last Updated : रविवार, 21 जनवरी 2018 (17:07 IST)

विधायकों का निलंबन, क्या होगा आप सरकार का?

विधायकों का निलंबन, क्या होगा आप सरकार का? - Aam Aadmi Party MLA Ramnath Kovind
नई दिल्ली। राष्ट्रपति ने आम आदमी पार्टी के विधायकों की सदस्यता रद्द करने की सिफारिश पर मुहर लगा दी है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चुनाव आयोग की सिफारिश को मंजूर कर लिया है और इसके बाद आम आदमी पार्टी के 20 विधायक अयोग्य करार दिए गए हैं। 
 
कोर्ट जाएगी आप : आप ने कहा कि उसे राष्ट्रपति से मिलने नहीं दिया गया है। वह इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। सदस्यता खोने वाली आप नेता अलका लांबा ने कहा कि राष्ट्रपति ने जल्दबाजी में फैसला लिया। उन्होंने कहा कि इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे। 
 
ये हैं 20 विधायक : प्रवीण कुमार (जंगपुरा), शरद कुमार (नरेला), आदर्श शास्त्री (द्वारका), मदनलाल (कस्तूरबा नगर), शिवचरण गोयल (मोतीनगर), अनिल कुमार बाजपेयी (गांधीनगर), सोम दत्त (सदर बाजार), अवतारसिंह (कालकाजी), विजेन्दर गर्ग (राजेन्द्र नगर), जरनैल सिंह (राजौरी गार्डन), संजीव झा (बुराड़ी), सरिता सिंह (रोहितास नगर), रमेश यादव (महरौली), राजेश ऋषि (जनकपुरी), राजेश गुप्ता (वजीरपुर), कैलाश गहलोत (नजफगढ़), अलका लांबा (चांदनी चौक), नितिन त्यागी (लक्ष्मीनगर), मनोज कुमार (कोंडली), सुखवीरसिंह (मूंडका)।



यह था पूरा मामला : आम आदमी पार्टी ने 13 मार्च 2015 को अपने 20 विधायकों को संसदीय सचिव बनाया था। इसके बाद 19 जून को एडवोकेट प्रशांत पटेल ने राष्ट्रपति के पास इन सचिवों की सदस्यता रद्द करने के लिए आवेदन किया। राष्ट्रपति की ओर से 22 जून को यह शिकायत चुनाव आयोग में भेज दी गई। शिकायत में कहा गया था कि यह 'लाभ का पद' है इसलिए आप विधायकों की सदस्यता रद्द की जानी चाहिए। 
 
इससे पहले मई 2015 में इलेक्शन कमीशन के पास एक जनहित याचिका भी डाली गई थी। आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि विधायकों को संसदीय सचिव बनकर कोई 'आर्थिक लाभ' नहीं मिल रहा। इस मामले को रद्द करने के लिए आप विधायकों ने चुनाव आयोग में याचिका लगाई थी, वहीं राष्ट्रपति ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार के संसदीय सचिव विधेयक को मंजूरी देने से इंकार कर दिया था। इस विधेयक में संसदीय सचिव के पद को लाभ के पद के दायरे से बाहर रखने का प्रावधान था।

सरकार पर नहीं पड़ेगा असर : विधायकों की सदस्यता रद्द करने के बाद भी केजरीवाल सरकार की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि 70 सदस्यीय विधानसभा में केजरीवाल के 66 विधायक हैं और 20 की सदस्यता रद्द होने के बाद भी उसके विधायकों की संख्‍या 46 रहेगी, जबकि बहुमत के लिए 36 विधायकों की जरूरत है।
 
हो सकते हैं चुनाव : अब दिल्ली एक छोटा विधानसभा चुनाव देख सकती है, जिसमें 70 सदस्यीय सदन की 20 सीटों पर उपचुनाव होगा।
ये भी पढ़ें
लाभ के पद मामले में भाजपा-आप के बीच हुई 'डील' : कांग्रेस