बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Aaj Ke taaja samachar: latest breaking news today in Hindi 28 february 2025 live update
Last Updated : शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025 (15:00 IST)

माणा में झोपड़ियों पर गिरा हिमखंड, 41 मजदूर फंसे, बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किल

chamoli
Latest News Today Live Updates in Hindi: उत्तराखंड के चमोली जिले में माना के पास हिमस्खलन में शुक्रवार को 57 बीआरओ मजदूर फंस गए। उनमें से 16 बाहर निकाल लिया गया है। बर्फ में दबे 41 मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी। पल पल की जानकारी...


02:57 PM, 28th Feb
झोपड़ियों पर गिरा हिमखंड : उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि हिमखंड माणा में सड़क निर्माण कार्य में लगे मजूदरों की सड़क किनारे बनी झोपड़ियों पर गिरा। खराब मौसम और लगातार गिर रही बर्फ के कारण बचाव कार्य में मुश्किल आ रही है।

02:14 PM, 28th Feb
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने ट्वीट कर कहा, जनपद चमोली में माणा गांव के निकट BRO द्वारा संचालित निर्माण कार्य के दौरान हिमस्खलन की वजह से कई मजदूरों के दबने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ITBP, BRO और अन्य बचाव दलों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य संचालित किया जा रहा है। भगवान बदरी विशाल से सभी श्रमिक भाइयों के सुरक्षित होने की प्रार्थना करता हूं।

02:08 PM, 28th Feb
चमोली में बड़ा हादसा, ग्लेशियर फटने से बर्फ 57 मजदूर फंसे। 16 को बाहर निकाला गया। 41 मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी। आईटीबीपी और बीआरओ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी। सीएम पुष्कर धामी ने हादसे पर दुख जताया। 

12:20 PM, 28th Feb
सेवानिवृत्ति निधि निकाय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने 2024-25 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) जमा पर 8.25 प्रतिशत की ब्याज दर शुक्रवार को बरकरार रखी।

11:21 AM, 28th Feb
नहीं होगी संभल की जामा मस्जिद में रंगाई पुताई, ASI की निगरानी में होगी सफाई। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मस्जिद कमेटी को दी सफाई की अनुमति। 

10:54 AM, 28th Feb
धार्मिक समागम महाकुंभ 2025 बुधवार को संपन्न हो गया, लेकिन मेले के दौरान भारी भीड़ की वजह से संगम में डुबकी लगाने से वंचित रह गए श्रद्धालु अब भीड़ कम होने से यहां आ रहे हैं और संगम में स्नान कर रहे हैं। जल पुलिस के प्रभारी जनार्दन साहनी ने बताया कि आम दिनों की तुलना में संगम में श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ है और लोग आनंद के साथ संगम में डुबकी लगा रहे हैं। जल पुलिस के साथ ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी सुरक्षा में तैनात है।

08:46 AM, 28th Feb
-नेपाल में आज रिक्टर स्केल पर 5.5 तीव्रता का भूकंप आया। बिहार के समस्तीपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
-केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
-पुणे बस बलात्कार मामले में आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे को पुणे क्राइम ब्रांच की एक टीम ने पुणे जिले के शिरुर तहसील के एक गांव से गिरफ्तार किया।

07:59 AM, 28th Feb
दिल्ली विधानसभा में आज स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी कैग रिपोर्ट पेश होगी। इससे पहले 25 फरवरी को शराब घोटाले पर सीएजी रिपोर्ट पेश की गई थी। इसे पीएसी के पास भेज दिया गया है।

07:59 AM, 28th Feb
-बिहार विधानसभा का बजट सत्र आज से, विधानसभा चुनाव के पहले आखिरी बार बजट पेश करेगी नीतीश कुमार सरकार।
-ट्रंप से मिलने अमेरिका पहुंच रहे हैं वोलोदिमीर जेलेंस्की। ट्रंप का दावा, नाटो में शामिल नहीं होगा यूक्रेन।
-किसान आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, सरकार अदालत में पेश करेंगी बातचीत का ब्यौरा। 
ये भी पढ़ें
स्कूबा डाइविंग के लिए गए पर्यटक पर शार्क का हमला, दाहिना हाथ काटा