मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Aaj Ke taaja samachar: latest breaking news today in Hindi 17 March 2025 live updates
Last Updated : सोमवार, 17 मार्च 2025 (21:42 IST)

नागपुर में औरंगजेब की कब्र विवाद पर बढ़ा बवाल, 2 गुटों में पथराव

bhopal stone pelting
महाराष्ट्र के नागपुर जिले में सोमवार को दो गृटों में हिंसक झड़प हो गई। नागपुर के महाल इलाके में शाम के समय औरंगजेब की कब्र को लेकर ये दोनों गुट आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों गुटों में पत्थरबाजी होने लगी। पत्थरबाजी की सूचना पर आनन-फानन में भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने हालात को संभालने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। दोनों गुटों की पत्थरबाजी में कई गाड़िया क्षतिग्रस्त हो गईं. फिलहाल हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। जानिए वेबदुनिया पर देश दुनिया की हर ताजा खबर का अपडेट।

 


09:31 PM, 17th Mar
महाराष्ट्र के नागपुर जिले में सोमवार को दो गृटों में हिंसक झड़प हो गई।  नागपुर के महाल इलाके में शाम के समय औरंगजेब की कब्र को लेकर ये दोनों गुट आमने-सामने आ गए।

देखते ही देखते दोनों गुटों में पत्थरबाजी होने लगी। पत्थरबाजी की सूचना पर आनन-फानन में भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने हालात को संभालने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। दोनों गुटों की पत्थरबाजी में कई गाड़िया क्षतिग्रस्त हो गईं. फिलहाल हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।

11:41 AM, 17th Mar
औरंगजेब की कब्र होगी अयोध्या की तरह कारसेवा : महाराष्ट्र में छत्रपति संभाजीनगर की कब्र हटाने की मांग को लेकर हिंदू संगठन आज प्रदर्शन करने वाले हैं। इस मामले को लेकर उन्होंने फडणवीस सरकार को चेतावनी दी है। संगठनों ने कहा है कि इसे जल्द हटाया जाए नहीं तो अयोध्या की तरह कार सेवक हटा देंगे। कब्र हटाने को लेकर वीएचपी और बजरंग दल आज अभियान शुरू करने वाली है। पूरे महाराष्ट्र में इसे लेकर तनाव है। बजरंग दल के संभाजी नगर के नेता नितिन महाजन ने कहा कि औरंगजेब ने लाखों की हत्याएं कीं। हजारों मंदिर तोड़े। काशी मथुरा के मंदिर और लाखों गायों की हत्या की। क्रूर शासक की महिमा मंडित करने का काम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे में औरंगजेब की कब्र को हटाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर कब्र नहीं हटाई गई तो कारसेवा होगी।

10:57 AM, 17th Mar
PM Modi Lex Fridman Podcast: अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह बताकर चौंका दिया कि वे बातचीत से पहले करीब दो दिनों से उपवास कर रहे थे। पॉडकास्ट की शुरुआत करते हुए फ्रीडमैन ने कहा, "मैं आपको बताना चाहूंगा कि मैंने उपवास रखा है। अब वैसे 45 घंटे यानी दो दिन हो गए हैं। मैं सिर्फ पानी पी रहा था और खाना तो बिल्कुल नहीं खाया। उन्होंने कहा कि मैंने ये इस बातचीत के सम्मान और तैयारी के लिए किया है ताकि हम आध्यात्म वाले तरीके से बात करें। इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी से सवाल पूछा कि मैंने सुना है आप भी काफी उपवास रखते हैं। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका के जानेमाने पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन से लंबी बातचीत हुई है। इसमें उन्होंने लेक्स फ्रिडमैन से जीवन की यात्रा समेत कई मुद्दों पर चर्चा की है। मोदी के साथ हुए लगभग तीन घंटे लंबे पॉडकास्ट के दौरान अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन ने उपवास का यह दिलचस्प खुलासा किया। उन्होंने बताया कि इस विशेष इंटरव्यू के सम्मान में उन्होंने 45 घंटे तक उपवास किया था और इस दौरान केवल पानी पिया। प्रधानमंत्री मोदी ने उपवास के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि यह सिर्फ भोजन छोड़ने की प्रक्रिया नहीं है, बल्कि एक वैज्ञानिक और पारंपरिक प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि उपवास से इंद्रियों की शक्ति बढ़ती है, मानसिक स्पष्टता बेहतर होती है, अनुशासन और आत्मसंयम विकसित होता है, शरीर को विषमुक्त करने में मदद मिलती है। उन्होंने यह भी बताया कि उपवास के दौरान वह अच्छे से हाइड्रेट रहते हैं ताकि शरीर में ऊर्जा बनी रहे।

10:03 AM, 17th Mar
Pakistan army soldiers left jobs: पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में हाल ही में सेना और सुरक्षाबलों हमले बढ़ गए हैं। इन हमलों में बड़ी संख्या में सेना के जवानों की मौत भी हुई। इस बीच सामने आया है कि पाकिस्तान सेना के जवान बड़ी संख्या में नौकरी छोड़कर देश से भाग रहे हैं। काबुल फ्रंटलाइन ने रविवार को दावा कि एक हफ्ते में पाकिस्तान के करीब 2500 जवानों ने सेना की नौकरी छोड़ दी। काबुल फ्रंटलाइन ने विश्वनीय सूत्रों के हवाले से बताया कि पाकिस्तानी सेना पर लगातार हमले, बिगड़ते आर्थिक हालात की वजह से सेना के जवान नौकरी छोड़ रहे हैं। जिन फौजियों ने नौकरी छोड़ी, वो देश के बाहर मिडिल ईस्ट के देशों सऊदी अरब, कतर, कुवैत और यूएई में काम करने चले गए हैं। अपनी जान को दांव पर लगाने से बेहतर वो विदेश जाकर काम करना पसंद कर रहे हैं। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान की सेना के भीतर हालात काफी ज्यादा खराब हैं। ऐसे में सैनिक लगातार हमलों और असुरक्षा के बीच लड़ने को तैयार नहीं हो रहे हैं। पाकिस्तान में सुरक्षा की स्थिति बिगड़ने से उनका मनोबल टूट रहा है। बड़ी संख्या में सैनिकों का पलायन सेना की ताकत पर सवाल उठा रहा है।

09:58 AM, 17th Mar
Delhi CM Rekha Gupta Eve Teasing Squad: दिल्ली की सत्ता में आते ही सीएम रेखा गुप्ता ताबड़तोड़ फैसले ले रही हैं।  उन्होंने दिल्ली में नालों और यमुना की सफाई, पुलिसिंग से लेकर कई बड़े फैसले ले रही हैं। अब दिल्ली की माताओं और बहनों के लिए वह खास मास्टर प्लान लेकर आ रही हैं। अब दिल्ली भी पुलिस पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के सीएम योगी का ‘एंटी रोमियो’ स्क्वायड का फॉर्मूला अपनाया है। दिल्ली में महिलाओं और लड़कियों पर बुरी नजर डालने वालों की खैर नहीं रहेगी, क्योंकि रेखा गुप्ता की सरकार आते ही दिल्ली पुलिस ने ‘इव टिजिंग’/ Eve Teasing Squad लेकर आ रही हैं। दरअसल, सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिए, दिल्ली पुलिस ने जिलों में समर्पित ‘शिष्टाचार’ एंटी-ईव टीजिंग स्क्वॉड शुरू किए हैं। ये विशेष रूप से प्रशिक्षित टीमें वास्तविक समय में उत्पीड़न की घटनाओं को रोकने, रोकने और उनका जवाब देने पर ध्यान केंद्रित करेंगी। पुरुष और महिला दोनों अधिकारियों से मिलकर बने ये दस्ते सार्वजनिक क्षेत्रों में गश्त करेंगे, जिससे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित होगी।

09:44 AM, 17th Mar
पाकिस्तान में एक और हाई प्रोफाइल किलिंग : पाकिस्तान में एक और हाई प्रोफाइल किलिंग हो गई। क्वेटा में मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई की गोली मारकर हत्या। जानकारी के अनुसार क्वेटा में अज्ञात हमलावरों ने जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (JUI) के एक वरिष्ठ नेता मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई की हत्या कर दी है। नूरजई को क्वेटा एयरपोर्ट के पास गोली मारी गई है। ये हमला अज्ञात हमलावरों ने किया है। इस हमले में वो बुरी तरह से घायल हो गए। जिसके बाद उन्होंने अस्पताल ले जाया गया है। लेकिन इलाज के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया। बता दें बता दें पिछले तीन वर्षों में पाकिस्तान और पीओके में अज्ञात बंदूकधारियों ने लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के एक दर्जन से अधिक आतंकवादियों की हत्या की है।

09:39 AM, 17th Mar
हमलों से दहला पाकिस्तान, 48 घंटे में हुए 57 हमले : पाकिस्तान में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। विद्रोहियों के लगातार हमलों से पाकिस्तान दहल उठा है। अब वहां कई तरह की समस्याएं शुरू हो गई हैं। जबकि सुरक्षा व्यवस्था भी चरमरा गई है। बता दें कि पिछले 48 घंटों में देशभर में 57 हमले हुए हैं, जिसमें बलूचिस्तान में हुआ ट्रेन हाइजैक शामिल नहीं है। इनमें से अधिकांश हमले तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) द्वारा अंजाम दिए गए हैं। स्नाइपर शॉट, ग्रेनेड अटैक और IED ब्लास्ट के जरिए विद्रोहियों ने पाकिस्तान को हिला कर रख दिया है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इन हमलों में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 46 लोग घायल हुए हैं। वहीं, BLA के दावे के अनुसार यह संख्या 100 से अधिक बताई जा रही है।

09:38 AM, 17th Mar
PM मोदी आज करेंगे रायसीना डायलॉग का श्रीगणेश, 125 देशों के मेहमान होंगे शामिल : पीएम नरेन्द्र मोदी आज तीन दिवसीय ‘रायसीना डायलॉग' का उद्घाटन करेंगे। यह प्रमुख सम्मेलन भू-राजनीति और भू-अर्थशास्त्र पर केंद्रित है। इस सम्मेलन में 125 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। आयोजन का 10वां संस्करण खास होने जा रहा है, जिसमें न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन, अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड और यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा जैसे प्रमुख नेता शामिल होंगे। रायसीना डायलॉग का आयोजन विचारक संस्था ‘ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन' द्वारा विदेश मंत्रालय के साथ साझेदारी में किया जा रहा है. विदेश मंत्रालय के अनुसार, इस सम्मेलन में मंत्री, पूर्व राष्ट्राध्यक्ष, सैन्य कमांडर, उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियां, प्रौद्योगिकी क्षेत्र के दिग्गज, शिक्षाविद, पत्रकार, सामरिक मामलों के विद्वान और प्रमुख विचारक संस्थाओं के विशेषज्ञ शामिल होंगे। अधिकारियों ने बताया कि 20 देशों के विदेश मंत्रियों सहित कई प्रभावशाली नेता इस विचार-विमर्श का हिस्सा होंगे।
ये भी पढ़ें
UP : संभल में नेजा मेले पर लगी रोक, पुलिस ने आयोजन को बताया देशद्रोह, महमूद गजनवी के भानजे की याद में होता था आयोजित