प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पहला दिन...
भारत के 15वें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बतौर पीएम मंगलवार सुबह नौ बजे कार्यभार संभाला। प्रधानमंत्री ने आज सार्क देशों के प्रमुखों से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी से जुड़ी हर जानकारी... *नरेन्द्र मोदी की कैबिनेट की पहली बैठक*कैबिनेट की बैठक 2 घंटे तक चली *मोदी सरकार का पहला बड़ा फैसला*कालेधन के लिए एसआईटी का गठन*एमबी शाह एसआईटी के प्रमुख होंगे*अरिजीत पसायत एसआईटी के उपाध्यक्ष होंगे*सीबीआई, आईबी के डायरेक्टर एसआईटी के सदस्य होंगे*बुधवार के दिन फिर से कैबिनेट की बैठक होगी*संचार एवं आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कैबिनेट के बड़े फैसले की जानकारी दीक्या बोले नवाज शरीफ...* नवाज शरीफ ने कहा कि मोदी के निमंत्रण से खुशी मिली है।* मोदी के साथ सकारात्मक बातचीत हुई।* दोनों ही देशों के लिए यह ऐतिहासिक मौका रहा।* भारत के साथ नए रिश्तों की उम्मीद बनी है। * बातचीत के बिना शांति संभव नहीं।* भारत आकर बहुत खुशी हुई।* भारतीय प्रधानमंत्री के साथ सकारात्मक बातचीत हुई। * भारत के साथ सभी मुद्दों पर बातचीत करने को तैयार।* शांति के लिए मिलकर काम करेंगे।* पुराने दौर में जो बातचीत छूट गई थी, उसे अब आगे बढ़ाया जाएगा। * शांति और समृद्धि के लिए मिलकर काम करना होगा।