गडकरी की पाकिस्तान को खरी-खरी, चेतावनी भी...
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और नागपुर से भाजपा सांसद नितिन गडकरी ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में खरी-खरी सुनाई है। उन्होंने चेतावनी भले लहजे में कहा कि अब अगर पाकिस्तान ने कोई खुराफात की कड़ा जवाब दिया जाएगा। एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में गडकरी ने तीखे लहजे में पाकिस्तान को चेतावनी दी कि अब केन्द्र में कांग्रेस या मनमोहनसिंह की सरकार नहीं है। इस कार्यक्रम में तारिक पीरजादा नामक एक पाकिस्तानी वक्ता भी थे। जब पीरजादा ने कहा कि पाकिस्तान के पास परमाणु हथियार हैं, तो गडकरी ने कहा कि क्या पाकिस्तान भारत के बारे में नहीं जानता? पाकिस्तान भारत के हाथों तीन बार शिकस्त खा चुका है। यह बहस काफी तीखी थी। गडकरी ने इस दौरान भारतीय सैनिकों की गर्दन काटने का मुद्दा भी उठाया।
इस तीखी बहस का वीडियो देखें... अगले पेज पर...