• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 7 killed, 3 injured after bus collided with truck in Korba
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 सितम्बर 2022 (10:58 IST)

कोरबा में बस के ट्रक से टकराने से 7 लोगों की मौत, 3 घायल

कोरबा में बस के ट्रक से टकराने से 7 लोगों की मौत, 3 घायल - 7 killed, 3 injured after bus collided with truck in Korba
कोरबा (छत्तीसगढ़), छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सोमवार को एक बस के खड़े ट्रक से टकरा जाने से सात लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

कोरबा के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने कहा कि दुर्घटना बांगो थाना क्षेत्र के मडई घाट के पास सुबह करीब चार बजे हुई जब एक निजी ट्रैवल कंपनी की बस राज्य की राजधानी रायपुर से सरगुजा जिले की ओर जा रही थी।
 
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस चालक विपरीत दिशा से आ रही कार से बचने का प्रयास कर रहा था और इसी क्रम में वह एक खड़े ट्रक से जा टकराया।

उन्होंने बताया कि बस के सात यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
शिंदे-ठाकरे गुट में झड़प 30 पर केस दर्ज, 5 गिरफ्तार