सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 3 hizbul mujahideen terrorists killed in encounter in shopian
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 जनवरी 2020 (13:54 IST)

शोपियां में मुठभेड़, हिज्बुल मुजाहिदीन के 3 आतंकवादी ढेर

शोपियां में मुठभेड़, हिज्बुल मुजाहिदीन के 3 आतंकवादी ढेर - 3 hizbul mujahideen terrorists killed in encounter in shopian
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी मारे गए इनमें पुलिस का एक भगोड़ा भी शामिल है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के मौजूद होने की गोपनीय सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शोपियां जिले के वाची क्षेत्र में घेराबंदी करके तलाश अभियान शुरू किया।
 
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों से आत्मसमर्पण करने को कहा गया, लेकिन उन्होंने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसके बाद दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी मारे गए।
 
उनमें से एक आतंकवादी की पहचान आदिल अहमद के तौर पर हुई है। वह विशेष पुलिस अधिकारी था जो 2018 में बल छोड़कर वाची के तत्कालीन विधायक एजाज अहमद मीर के आधिकारिक आवास से सात एके रायफल ले कर फरार हो गया था। उन्होंने बताया कि शेष दो आतंकवादियों की शिनाख्त की जा रही है।
ये भी पढ़ें
जेपी नड्डा बने BJP के 11वें राष्ट्रीय अध्यक्ष, निर्विरोध हुआ चुनाव