गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. 2 October Gandhi Jayanti
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 मई 2018 (23:17 IST)

दो अक्टूबर को मांसाहारी भोजन नहीं देने की रिपोर्ट गलत : रेलवे बोर्ड

दो अक्टूबर को मांसाहारी भोजन नहीं देने की रिपोर्ट गलत : रेलवे बोर्ड - 2 October Gandhi Jayanti
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने सोमवार को उन मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर ट्रेनों में मांसाहारी भोजन नहीं परोसा जाएगा। रेलवे ने साफ किया कि ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है और यात्रियों को आम दिनों की तरह खाना परोसा जाएगा।
 
 
रेलवे बोर्ड के प्रवक्ता राजेश दत्त बाजपेयी ने यहां कहा कि केंद्र सरकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रही है और भारतीय रेलवे ने भी कई गतिविधियों की योजनाएं बनाई हैं। 
बाजपेयी ने कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि रेलवे 2 अक्टूबर को पूर्णत: शाकाहारी दिवस मनाएगी, जो सत्य नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि रेलवे मांसाहारी भोजन पर रोक नहीं लगाने जा रही है। यात्री स्वेच्छा से चाहें तो ऐसा कर सकते हैं। रेलवे अपने यात्रियों को सामान्य रूप से भोजन परोसता रहेगा। (वार्ता)