गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. अधिकारी के Corona संक्रमित होने के बाद संसदीय सौंध की 2 मंजिलें सील
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 29 मई 2020 (12:53 IST)

अधिकारी के Corona संक्रमित होने के बाद संसदीय सौंध की 2 मंजिलें सील

Parliament House | अधिकारी के Corona संक्रमित होने के बाद संसदीय सौंध की 2 मंजिलें सील
नई दिल्ली। संसद में कार्यरत राज्यसभा सचिवालय का एक अधिकारी शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। संसदीय परिसर में कोविड-19 संक्रमण का यह चौथा मामला है।
सूत्रों ने यहां बताया कि निदेशक स्तर का अधिकारी और उसके परिवार के सदस्य संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारी 28 मई को काम पर आया था। सूत्रों ने बताया कि संसदीय सौंध भवन की 2 मंजिलें सील कर दी गई हैं। यह भवन में कार्यरत किसी अधिकारी के संक्रमित पाए जाने का दूसरा मामला है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona Live Updates : कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 178 बढ़कर 2711 हुए