• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 28 सितम्बर 2010 (00:08 IST)

शाहरुख का कार्यक्रम रद्द, विरोध प्रदर्शन

शाहरुख खान
FILE
दक्षिणी दिल्ली में सोमवार को अंतिम क्षण में उस कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा जिसमें बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को हिस्सा लेना था। कार्यक्रम को इसलिए स्थगित करना पड़ा क्योंकि वे पूर्व अनुमति लेने में विफल रहे। इसके कारण उनके प्रशंसकों ने प्रदर्शन किया और प्रदर्शनकारियों पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा।

कालिंदी कुंज के मनोरंजन पार्क में आयोजित कार्यक्रम को रद्द किए जाने से वहाँ तनाव व्याप्त हो गया और पुलिस को वहाँ एकत्रित करीब 1000 लोगों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजकों ने शाहरुख खान और कुछ अन्य सितारों को ‘दिल्ली वन राइड’ कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया था।

अधिकारी ने कहा कि उन्होंने लाइसेंसिंग शाखा से कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति नहीं ली। इसलिए हम वहाँ गए और कार्यक्रम को आयोजित करने की अनुमति नहीं दी। आयोजकों से उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क नहीं स्थापित हो सका। (भाषा)