• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 27 सितम्बर 2010 (22:07 IST)

मणिशंकर अय्यर ने दिल्ली छोड़ी

कॉमनवेल्थ के दौरान रहेंगे देश से बाहर

कॉमनवेल्थ गेम्स
FILE
कॉमनवेल्थ गेम्स के धुर विरोधी कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने सोमवार को दिल्ली छोड़ दी है। उन्होंने कहा कि वह इस खेल महाकुंभ के दौरान देश से बाहर रहेंगे।

अय्यर ने दिल्ली छोड़ने से कुछ देर पहले कहा कि मैं देश से बाहर जा रहा हूँ। अब जबकि राष्ट्रमंडल खेल शुरू होने जा रहे हैं तब अय्यर अपना समय संभवत: लंदन में बिताएँगे।

अय्यर ने पिछले महीने कहा था कि वे इन खेलों का गवाह नहीं बनना चाहते हैं और इसलिए दिल्ली से बाहर रहेंगे। उन्होंने 22 अगस्त को केरल में पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की शादी के दौरान कहा कि मैं इन दो सप्ताह के लिए देश से बाहर रहूँगा। (भाषा)