• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (10:06 IST)

बजट में जेटली से क्या चाहते हैं हर्षवर्धन...

बजट
FILE
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हषर्वर्धन ने कहा है कि सशस्त्र बल प्रतिष्ठानों को अपने कैंटीनों के माध्यम से तंबाकू उत्पादों की बिक्री रोकनी चाहिए तथा सशस्त्रबलकर्मियों को रियायती दर पर ऐसे उत्पाद देने की नीति पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए।

रक्षा मंत्री अरुण जेटली को लिखे पत्र में हषर्वर्धन ने कहा कि नौसेना के जहाजों समेत सभी रक्षा प्रतिष्ठानों को ‘धूम्रपान निषिद्ध क्षेत्र’ घोषित कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने लिखा कि शराब और तंबाकू की बिक्री रक्षा कैंटीनों में आम बात है।

उन्होंने कहा कि धूम्रपान निषेध प्रयासों में अब तक इस खास स्वास्थ्य जोखिम पर ध्यान नहीं गया है, जो हजारों सशस्त्रबल कर्मियों को गंभीर जोखिम में डालता है जबकि यह पूरी तरह निवारणयोग्य है।

स्वास्थ्य मंत्री ने लिखा कि सैन्यकर्मियों के लिए तंबाकू के सेवन को अब भी अधिकार, जरूरत और लाभ के रूप में देखा जाता है जबकि इस धारणा पर पुनर्विचार करने की जरूरत है। ऐसा कहा जाता है कि सैन्यकर्मी तनाव से राहत महसूस करने के लिए तंबाकू सेवन करते हैं जबकि तंबाकू का सेवन करने वालों को गैर उपयोगकर्ताओं की तुलना में ज्यादा तनाव होता है। (भाषा)