मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. फिल्म अभिनेता कमल हासन का ऐलान, लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 दिसंबर 2018 (14:57 IST)

फिल्म अभिनेता कमल हासन का ऐलान, लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

Kamal Hassan
नई दिल्ली। दक्षिण के सुपर सितारे कमल हासन ने शनिवार को घोषणा की कि वे आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। 
 
कमल हासन ने कुछ समय पहले ही मक्काल निधि मय्यम के नाम से नई पार्टी का गठन किया है। एनएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक हासन ने कहा है कि वे 2019 का चुनाव जरूर लड़ेंगे। 
उन्होंने गत सप्ताह कहा था कि पार्टी ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। साथ ही उनकी पार्टी अन्य दलों के साथ गठबंधन की संभावनाएं भी तलाश कर रही है। हालांकि उन्होंने कहा था कि वे अकेले चुनाव लड़ेंगे या फिर अन्य दलों के साथ अलायंस करेंगे, इसके बारे में अभी से कुछ भी नहीं कह सकते। 
ये भी पढ़ें
BJP-LJP के बीच हुआ सीटों का बंटवारा, रामविलास पासवान को भेजा जा सकता है राज्यसभा